9 मार्च को 8 बजे से 10 मार्च को रात्रि 12: बजे तक जनपद की शराब सभी दुकानें बंद रहेंगी, जिलाधिकारी उन्नाव

Listen to this article

9 मार्च को 8 बजे से 10 मार्च को रात्रि 12: बजे तक जनपद की शराब सभी दुकानें बंद रहेंगी, जिलाधिकारी

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

उन्नाव

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि होली के पर्व पर जनपद उन्नाव की देसी शराब ,विदेशी शराब ,बियर मॉडल एवं भांग की समस्त फुटकर दुकानें बार अनुज्ञापन तथा देशी शराब विदेशी शराब मदिरा एवं बीयर के समस्त थोक अनुज्ञापी बंद रखने के आदेश दिए हैं ।उन्होंने कहा है कि होली एक सौहार्दपूर्ण त्यौहार है ,इस पर्व पर लोग शांति बनाए रखने की दृष्टि से उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे 9 मार्च को 8: बजे से 10 मार्च को रात्रि 12: बजे तक जनपद की यह सभी दुकानें बंद रहेंगी।
उन्होंने समस्त क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि अपने अपने क्षेत्र के अंतर्गत मे स्टाप निरंतर भ्रमण करते रहे और दुकानों की शत-प्रतिशत बंदी कराया जाना सुनिश्चित करें । किसी भी दशा में दुकानें खुली ना पाई जाए । यदि दुकाने खुली पाई जाती है तो इसके लिए वे स्वयं उत्तरदाई होंगे।

विज्ञापन बॉक्स