महिला का खोया हुआ पर्स भारतीय किसान यूनियन की महिला जिलाध्यक्ष ने किया वापस

Listen to this article

महिला का खोया हुआ पर्स भारतीय किसान यूनियन की महिला जिलाध्यक्ष ने किया वापस

उन्नाव
एक महिला का खोया हुआ लेडीज पर्स किसान यूनियन की महिला जिला अध्यक्ष ने वापस किया।
जानकारी के अनुसार कटीयामऊ निवासी प्रियंका दुबे पत्नी रमाकांत दुबे का लेडीज पर्स उस समय खो गया था जब वह अपने मायके पैसारा से सफीपुर अपने भाई अनुज की बाइक पर बैठकर दवा लेने के लिए जा रही थी रास्ते में बारिश होने लगी काली मिट्टी पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के पास बने मंदिर पर रुक गई थी बारिश बंद होने पर सफीपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां अपने पास पर्स न देख उसके होश उड़ गए रोने लगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी जगह खोजबीन की गई किंतु उसका पर्स नहीं मिला उसके बाद वह पुनः पुलिस प्रशिक्षण केंद्र काली मिट्टी मंदिर के पास आकर रोने लगी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के गेट पर बैठे संतरी ने बताया कि इसी कैंपस में कार्यरत कृष्ण कुमार पांडे की पत्नी किरण पांडे कहीं कहीं से आ रही थी उन्हें पर्स मिला और उनके पास पर्स है जिसे जाकर ले लो
जानकारी पाते ही प्रियंका दुबे किरण पांडे के पास पहुंची किरण पांडे ने उसे उसका सामान वापस कर दिया। उस पर्स में आभूषण व तमाम कागजात थे जिसकी कीमत करीब पचास हजार रुपये बताई है उसी में महिला का पैन कार्ड आधार कार्ड आदि था। प्रियंका अपना सामान पाकर बहुत खुश हुई, किसान यूनियन की महिला जिला अध्यक्ष किरण पांडे को धन्यवाद किया

विज्ञापन बॉक्स