यूपी मुख्यमंत्री एक बार फिर से सख्त, शांति व्यवस्था बिगड़ी तो डीएम, एसपी पर होगी कार्रवाई

Listen to this article

यूपी मुख्यमंत्री एक बार फिर से सख्त, शांति व्यवस्था बिगड़ी तो डीएम, एसपी पर होगी कार्रवाई

UP-CM-Yogi
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि होली के त्योहार पर कहीं शांति-व्यवस्था बिगड़ी तो जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक जिम्मेदार होंगे। जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, होली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, डीएम-एसपी संयुक्त भ्रमण करें और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित कराएं। अगर होली त्यौहार के अवसर पर शांति व्यवस्था बिगड़ी तो डीएम और एसपी जिम्मेदार होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधान के चुनाव से पहले, खासकर होली पर विशेष सतर्कता बरती जाए। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जिन जिलों में हिंसात्मक प्रदर्शन हुए थे, वहां अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, सभी जिलों में खासकर पीस कमेटी की बैठक कर ली जाए और कहीं कोई विवाद है तो उसे समय से ही निस्तारित करा लिया जाए। सभी संप्रदाय के लोगों से पुलिस अधिकारी सीधे संवाद करें और शांति-व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एडीजी जोन व आइजी-डीआइजी रेंज जिलों में कैंप करके स्थानीय विवादों का लिखित निस्तारण कराएं। योगी ने कहा, होली के अवसर पर अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाए।

विज्ञापन बॉक्स