अनियंत्रित हो बाइक से  बाइक  टकराई बाइक सवार दोनों को गंभीर चोटें आयी

Listen to this article

अनियंत्रित हो बाइक से  बाइक  टकराई बाइक सवार दोनों को गंभीर चोटें आयी

फतेहपुर चौरासी उन्नाव

बाइक सवार दो विद्यार्थी कस्बा स्थित महाविद्यालय से परीक्षा देकर घर वापस लौटते समय अनियंत्रित होकर टकरा गए जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई जिनका इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।
रविंदक कुमार 20 वर्षीय पुत्र दन्द्र पाल राठौर निवाशी ग्राम उम्मर पुर पीतम व वीरभान 19 वर्षीय पुत्र वरुणेंद्र सिंह निवाशी ग्राम रुस्तमपुर यह दोनों छात्र कस्बा फतेहपुर चौरासी स्थित अयोध्याप्रसाद मिश्रा महाविद्यालय से बी ए प्रथम वर्ष का पेपर देकर घर वापस जा रहे थे कि अभी वह कल्याणी नदी पुल पार कर अनियंत्रित हो दूसरी बाइक से टकरा गई जिससे बाइक सवार दोनोंको गंभीर चोटें आयी जिनको अन्य छात्रों की मद्त से उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया ।