प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की घोर धांधली सामने आई

Listen to this article

 

प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की घोर धांधली सामने आई

 

      रिपोर्ट -संजय पटेल

बांगरमऊ उन्नाव

बेहटा मुजावर ग्राम में प्रधानमंत्री आवास को लेकर प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की घोर धांधली सामने आई जिस पर लोगों ने इसका विरोध भी किया कि अब पात्रों को प्रधान व पंचायत सेक्रेट्री द्वारा आवासों को दिया गया है यही स्थिति शौचालय की भी रही है जबकि बेटा मुजावर गांव काफी बड़ा है सैकड़ों आवास आए थे लेकिन लेनदेन के चलते पात्रों को नहीं मिल सके।
क्षेत्र के ग्राम बेटा मुजावर में प्रधान वह पंचायत सेक्रेटरी की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास में घोर धांधली की गई है अ पात्रों को लेनदेन के चक्कर में आवाज दिए गए जबकि पात्र आज भी कच्चे मकान छप्पर के नीचे जीवन यापन करने में मजबूर है जबकि एक और शासन प्रशासन के सख्त निर्देश के बावजूद प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी की मनमानी के चलते अ पात्रों को लेनदेन के चक्कर में इस योजना का लाभ दिया गया जबकि पात्र आज भी वंचित है जबकि जांच भी हुई है उसके बावजूद लेनदेन के चक्कर में जाके भी बिक चुकी हैं जो शिकायतें हुई है वह रद्दी की टोकरी में चली गई शासन की मंशा को प्रधान व पंचायत सेक्रेट्री चूर चूर करने में लगे हुए हैं

विज्ञापन बॉक्स