प्रमुख सचिव को परीक्षा केंद्र में बिना आईकार्ड मिला स्टाफ

Listen to this article

प्रमुख सचिव को परीक्षा केंद्र में बिना आईकार्ड मिला स्टाफ

शहर के जीआईसी स्कूल में बने संचलन केंद्र का निरीक्षण करती प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला

उन्नाव

यूपी बोर्ड की चल रही परीक्षाओं के अंतिम चरण में प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया तो खामियों की पोल खुल गई। राम सिंह लालता सिंह इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में मानक के अनुसार परीक्षार्थी बैठे नहीं मिले। केंद्र व्यवस्थापक व डीआईओएस से नाराजगी व्यक्त की। मोहान के एलवाई मैनपुरिया इंटर कॉलेज में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व अन्य स्टाफ बिना आईकार्ड के देख उनका पारा चढ़ गया। यहां भी उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को सुधार के निर्देश दिए।

बोर्ड परीक्षा में सुबह की पाली में हाईस्कूल विज्ञान विषय का पेपर था। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला सुबह 9.20 बजे राम सिंह लालता सिंह विद्यालय पहुंचीं। यहां कंट्रोल रूम से सभी कक्षाओं की ऑनलाइन हकीकत जांची। कक्ष संख्या 8 में दो छात्र आपस में बात करते मिले। दोनों छात्रों की तत्काल जगह बदलवाई। एक कक्षा में 18 छात्र परीक्षा दे रहे थे। जबकि नियमानुसार 25 परीक्षार्थी होने चाहिए। इस पर केंद्र व्यवस्थापक से नाराजगी जताई। यहां अतिरिक्त केंद्र व्यस्थापक की ड्यूटी कर रहे सियाराम बगैर आईडी देख सुधार के निर्देश दिए।
लखपेड़ा चौराहे पर बने परीक्षा केंद्र एएलवाई मैनपुरिया इंटर कालेज पहुंची प्रमुख सचिव को आवासीय विद्यालय की जानकारी मिली। इस पर डीआईओएस से पूछा कि इसे केंद्र कैसे बना दिया गया। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि स्कूल में प्रधानाचार्य रहते हैं। परीक्षा से पहले भवन खाली करा दिया गया था। परीक्षा केंद्र पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की ड्यूटी कर रहे वन क्षेत्राधिकारी देवदत्त पाल को बिना आईडी में देख उनको निर्देश दिए। बातचीत में पता चला कि बिना ट्रेनिंग के ही अतिरिक्त मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई। इस पर डीआईओएस से जिम्मेदारी क्या हैं, इसकी उन्हें जानकारी दी जाए। यहां प्रश्नपत्रों रखने की अलमारी तो सील मिली लेकिन उसमें विवरण अंकित नहीं था। इस पर डीआईओएस को जांच के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने एसडीएम प्रदीप वर्मा व डीआईओएस राकेश कुमार से स्कूलों के रोड मैप की जानकारी ली। जिसका दोनों अधिकारी सही जवाब नहीं दे सके। 30 किलोमीटर की दूरी पर कोई और विद्यालय न दिखाने पर नाराजगी भी व्यक्त की।
प्रमुख सचिव ने डीआईआईओएस कार्यालय में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। यहां सभी परीक्षा केंद्रों का ऑनलाइन निरीक्षण किया। सब सही पाया। कंट्रोल रूम सही मिलने पर डीआईओएस की पीठ थपथपाई। उसके बाद वह जीआईसी संकलन केंद्र पहुंची। यहां बने रजिस्टर में स्टेटिक मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर का कॉलम न देख उत्तर पुस्तिकाओं के आने की जानकारी ली तो पता चला कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट साथ नहीं आते। डीआईओएस को निर्देश दिए कि परीक्षा समापन के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी संकलन केंद्र आएं और यहां उनके हस्ताक्षर कराए जाएं।

विज्ञापन बॉक्स