देवप्रयाग संगम पर गिरते गिरते बचे चीफ जस्टिस, सीओ नरेन्द्र नगर प्रमोद शाह की सूझ बुझ आयी काम

Listen to this article

देवप्रयाग संगम पर गिरते गिरते बचे चीफ जस्टिस, सीओ नरेन्द्र नगर प्रमोद शाह की सूझ बुझ आयी काम

By: एडमिन

देवप्रयाग : अलकनन्दा एवं भागीरथी नदी के संगम देवप्रयाग में एक बड़ा हादसा होते होते टला. उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन देवप्रयाग संगम पर गिरते-गिरते बच गए। चीफ जस्टिस को सीओ नरेंद्र नगर प्रमोद शाह ने अपनी सूझबूझ से पकड़ दिया। जिससे वो गिरने से बच गए। वरना बड़ा हादया हो सकता था।

 

दरअसल, चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन देवप्रयाग में रघुनाथ मंदिर दर्शन करने गए थे। उसके बाद उन्होंने संगम पर जाकर दर्शन करने की इच्छा जाहिर की। सीओ प्रमोद शाह ने बताया कि वहां काई जीम थी। उन्होंने उनको मना भी किया, लेकिन उनके इच्छा जाहिर करने पर पूरी सतर्कता के साथ उनके पीछे ही खड़े रहे।

जैसे ही चीफ जस्टिस आगे बढ़े। काई पर उनका पैर फिसल गया। उनके पीछे खड़े सीओ प्रमोद शाह ने उनको सहारा दिया। चीफ जस्टिस ने भी घाट पर लगी लोहे की चेन को पकड़कर खुद को संभाला। गनीतम रही कि सीओ ने पहले ही सतर्कता बरत ली और सूझबूझ से चीफ जस्टिस को गिरने से संभाल लिया।

विज्ञापन बॉक्स