162-बांगरमऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप-निर्वाचन 2020 हेतु अधिकारी नामित किये

Listen to this article

162-बांगरमऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप-निर्वाचन 2020 हेतु अधिकारी नामित किये

उन्नाव (सू0वि0) जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने 162-बांगरमऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप-निर्वाचन 2020 को भली भांति सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से अधिकारियों को उनके सम्मुख निर्दिष्ट कार्य/ कार्यों के लिये ‘प्रभारी अधिकारी’ /‘अपर प्रभारी अधिकारी‘ / सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में तत्काल प्रभाव से नियुक्त करते हुये मतदान कार्मिक, मतगणना कार्मिक, माइक्रो प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक व्यवस्था के लिये मुख्य विकास अधिकारी, उन्नाव को प्रभारी अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एन0आई0सी0 उन्नाव को अपर प्रभारी अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी एवं अपर / सहायक प्रभारी अधिकारीगण को निर्देशित करते हुये कहा है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 /भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलवार मतदान कार्मिकों की नियुक्तियां तथा पर्याप्त संख्या में आरक्षित कर्मचारियों की नियुक्तियां एवं उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे तथा मतदान के लिये मतदान-पार्टियों के प्रस्थान इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह भी स्पष्ट करना है कि नियुक्त किये जाने वाले मतदान कार्मिक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-162 बांगरमऊ के क्षेत्र के निवासी नहीं होने चाहिए और इसी प्रकार आयोग के निर्देशानुसार समस्त मतदेय स्थलों पर माइक्रो प्रेक्षक (रिजर्व सहित) की नियुक्तियां करेंगे तथा उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे, आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन लड़ने वाले उमीदवारों के निर्वाचन व्ययों पर दृष्टि रखने के उद्देश्य से ‘सहायक व्यय प्रेक्षकों‘ की नियुक्तियां तथा उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने मतदान/मतगणना कार्मिकों, माइक्रो प्रेक्षकों, सहायक व्यय प्रेक्षकों की नियुक्तियां (आरक्षित कार्मिकों सहित) तथा नियुक्ति-पत्रों की शीघ्र अतिशीघ्र उनकी तामीली एवं उनके पूर्वाभ्यास की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करके उक्त समस्त कार्यों को सुनियोजित ढ़ंग से पूर्ण करने तथा इसके लिये उत्तरदायी होने के निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) उन्नाव को प्रभारी अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट उन्नाव को अपर प्रभारी अधिकारी, उप जिलाधिकारी बांगरमऊ को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुये व जनपद में शांति व्यवस्था का उत्तरदायित्व अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), नगर के अन्तर्गत नगर मजिस्ट्रेट एवं बांगरमऊ सम्पूर्ण विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत उप जिलाधिकारी बांगरमऊ को सौंपा है। उन्होंने निर्वाचन के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) को निर्देश दिये हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुये सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्तियां एवं उनका प्रशिक्षण समय से सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने भारी / हल्के वाहन एवं ईंधन व्यवस्था के दृष्टिगत नगर मजिस्ट्रेट उन्नाव को प्रभारी अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) को अपर प्रभारी अधिकारी , जिलापूर्ति अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी (ईंधन आपूर्ति), क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया है। उन्होंने कहा है कि प्रभारी अधिकारी जनपद में उपलब्ध भारी वाहनों की सूची सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी उन्नाव से प्राप्त करके उनके अधिग्रहण आदेश समय से जारी करेंगे। यदि आवश्यकता हो तो शासन के निर्देशों के क्रम में भारी वाहनों की व्यवस्था अन्य जनपदों से करायेंगे। उन्होंने कहा कि वाहनों में डीजल/पेट्रोल /मोबिलआयल आदि की आपूर्ति की कार्यवाही प्रभारी अधिकारी के नियन्त्रणाधीन तथा शासन के निर्देशानुसार सुनिश्चत की जायेगी।
जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी को जनपद में उपलब्ध राजकीय विभागों से हल्के वाहनों की सूची प्राप्त करके उनके अधिग्रहण आदेश जारी करने तथा आवश्यकता अनुसार उनकी सामयिक उपलब्धता सुनिश्चित करने का उत्तरदायित्व सौंपते हुये हल्के वाहनों की अतिरिक्त आवश्यकता, यदि आवश्यक हो तो मण्डलीय-पूल को पूर्ण विवरण कराते हुये हल्के वाहनों की व्यवस्था कराने तथा उनमें ईंधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्वाचन में वाहनों के लिये डीजल, पेट्रोल का जनपद के पेट्रोल पम्पों पर आरक्षण एवं उपलब्धता बनाये रखने के लिये व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रशासन/प्रवर्तन उन्नाव को वाहनों के अधिग्रहण आदेशों की वाहन-स्वामियों पर तामीली एवं उनकी समय से उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होने तथा प्रभारी अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये उनके निर्देशानुसार समस्त कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने मत-पत्र व्यवस्था के लिये परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को प्रभारी अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है तथा मतदान/मतगणना कार्मिकों, माइक्रो प्रेक्षकों, सहायक व्यय प्रेक्षकों का प्रशिक्षण हेतु मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी, जिला विकास अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी को अपर प्रभारी अधिकारी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी ग्राम्य विकास संस्थान, दोस्ती नगर उन्नाव, जय सिंह, अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
जिलाधिकारी ने टेन्ट फर्नीचर, बैरीकेटिंग एवं विद्युत व्यवस्था हेतु अधिशाषी अभियता लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड एक को प्रभारी अधिकारी, सहायक अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड-1, सहायक अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम को सहायक प्रभारी अधिकारी व लेखन सामग्री/निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था हेतु उप कृषि निदेशक, कृषि प्रसार को प्रभारी अधिकारी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, सहायक निबन्धक, सहकारी समितियां को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन एवं वी0वी0पैट व्यवस्था हेतु बन्दोबस्त अधिकारी, चकबन्दी को प्रभारी अधिकारी, श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, चकबन्दी अधिकारी, श्री वेद प्रकाश, अवर अभियन्ता, आर0ई0एस0, श्री अनिल कुमार बाजपेयी, सहायक अभियन्ता, आर0ई0एस0, श्री अशोक कुमार, सहायक अभियन्ता, लो0नि0वि0, निर्माण खण्ड-1, उन्नाव को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुये इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन/वी0वी0 पैट की प्राप्ति तथा उन्हें मतदान हेतु तैयार किये जाने की व्यवस्था हेतु उप जिलाधिकारी बांगरमऊ /आर0ओ0 162-बांगरमऊ वि0स0 क्षेत्र को प्रभारी अधिकारी तहसीलदार बांगरमऊ / ए0आर0ओ0 162-बांगरमऊ वि0स0 क्षेत्र को अपर प्रभारी अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी बांगरमऊ /ए0आर0ओ0 162-बांगरमऊ, वि0स0 क्षेत्र को सहायक प्रभारी अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, फतेहपुर चौरासी/ /ए0आर0ओ0 162-बांगरमऊ, वि0स0 क्षेत्र को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। जिलाधिकारी ने मतदान पार्टी प्रस्थान तथा वापसी व्यवस्था हेतु नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी, डी0ओ0 पी0वी0डी0, ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन, ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है तथा मतदाता सूची की व्यवस्था हेतु उप जिलाधिकारी बांगरमऊ/आर0ओ0 162-बांगरमऊ, वि0स0 क्षेत्र को प्रभारी अधिकारी, तहसीलदार बांगरमऊ/ए0आर0ओ0 162-बांगरमऊ, वि0स0 क्षेत्र को अपर प्रभारी अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी बांगरमऊ/ए0आर0ओ0 162-बांगरमऊ, वि0स0 क्षेत्र और खण्ड विकास अधि0 फतेहपुर-चौरासी/ए0आर0ओ0 162-बांगरमऊ, वि0स0 क्षेत्र को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुये मतगणना व्यवस्था हेतु नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी, संाख्यकीय सूचनाओं के प्रेषण की व्यवस्था हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी को प्रभारी अधिकारी, भोजन व्यवस्था हेतु जिला पूर्ति अधिकारी, मतगणना के पश्चात् ई0वी0एम0 की सुरक्षा हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी, कन्ट्रोलरूम व्यवस्था हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रभारी अधिकारी शिकायत एवं ‘आदर्श आचार संहिता‘ हेतु अपर जिला मजिस्ट्र (न्यायिक), प्रभारी अधिकारी स्वीप प्लान हेतु मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कम्प्यूटराईजेशन एवं एस0एम0एस0 माॅनीटरिंग हेतु जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी, कम्युनिकेशन प्लान, मानचित्र एवं सेक्टर/जोन का गठन/वेब कास्टिंग (सी0सी0टी0वी0)/सी0सी0 कैमरा हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, प्रभारी अधिकारी मा0 प्रेक्षक व्यवस्था हेतु नगर मजिस्ट्रेट, प्रभारी अधिकारी ‘सेवा नियोजित मतदाता तथा निर्वाचन ड्यूटी वाले कार्मिकों को पोस्टल मतपत्र जारी की जाने की व्यवस्था हेतु ए0आई0जी0 निबन्धन विभाग, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी ‘‘पेड न्यूज‘’ (जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति (एम0सी0एम0सी0) हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को अध्यक्ष, रिटर्निंग आफिसर/ उप जिलाधिकारी बांगरमऊ, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी को सदस्य नामित किया है। साथ ही प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0 स्ट्रांग रूम तैयार करना, मतदान पार्टी प्रस्थान स्थल एवं मतगणना स्थल का साइट प्लान तैयार करने हेतु नगर मजिस्ट्रेट उन्नाव, प्रभारी अधिकारी मीडिया कम्यूनिकेशन हेतु उप निदेशक सूचना, प्रभारी अधिकारी समाधान सुगम सुविधा एवं ई0पी0डी0एस0 हेतु नगर मजिस्ट्रेट, निर्वाचन सम्बन्धी सूचनाओं का संकलन एवं उनका प्रेषण तथा बुकलेट तैयार करने हेतु जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है तथा प्रभारी अधिकारी क्रिटिकल/वल्नरेबिल पोलिंग स्टेशन हेतु पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर पुलिस अधीक्षक को अपर प्रभारी अधिकारी तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिये जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेन्ट प्लान हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) व नामांकन व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि नामित समस्त अधिकारियों को अपने सौंपे गये कार्य एवं दायित्व को भली भांति, कुशलतापूर्वक, स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष रूप से समयान्तर्गत सम्पन्न कराने के प्रति पूर्णरूपेण उत्तरदायी होंगे।

विज्ञापन बॉक्स