दो साल बाद हुआ पर्दाफाश, पति निकला हत्यारा

Listen to this article

दो साल बाद हुआ पर्दाफाश, पति निकला हत्यारा

दो साल पहले सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा में हुई महिला की हत्या का खुलाशा करते एसपी विक्रांतवी

उन्नाव। दो साल पहले सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा में दो साल पहले महिला की हत्या कर शव एक बंद फैक्टरी परिसर की झाड़ी में फेंके जाने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। शव की तीन महीने पहले पहचान कराने के बाद पुलिस ने हत्यारोपी पति को बिहार प्रांत स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी ने पत्नी पर शक के कारण हत्या करने की बात स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार दंपति मगरवारा में रहकर फैक्टरी में मजदूरी करते थे। पत्नी की हत्या करने के बाद वह गांव भाग गया था। उस पर 20 हजार का ईनाम भी घोषित किया था।

सदर कोतवाली के मगरवारा स्थित एक बंद फैक्टरी में झाड़ी में 20 फरवरी 2018 को 30 वर्षीय महिला का शव मिला था। फैक्टरी के चौकीदार की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया था। काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई थी। चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी। लेकिन कोई क्लू न मिलने पर मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अनसुलझी घटनाओं की समीक्षा के दौरान एसपी विक्रांतवीर के सामने यह तथ्य सामने आया कि मृतका के सिर में बाल नहीं थे। जांच इसी बिंदु पर आगे बढ़ाई तो पता चला कि एक फैक्टरी में महिला श्रमिक के बाल मशीन में फंसकर नुच गए थे। पुलिस ने समाज कल्याण विभाग की भी मदद ली।
पता चला कि मगरवारा स्थित एक प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्टरी में महिला श्रमिक की चोटी मशीन में फंसकर उखड़ गई थी। इलाज के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से अनुदान दिया गया था। मिले सुराग के आधार पर शव, बिहार प्रांत के मुजफ्फरपुर के वाजिदपुर गांव निवासी महरुन्निशा पत्नी कासिम उर्फ मुस्कीम का होने का पता चला। एसपी ने एक पुलिस टीम को बिहार प्रांत स्थित महिला के घर भेजा। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले महरुन्निशा का पति कासिम ससुराल आया और उसने उन्नाव में सड़क हादसे में पत्नी की मौत और वहीं अंतिम संस्कार कर देने की जानकारी दी थी। पुलिस को पति पर हत्या करने का शक गहरा गया। पुलिस मृतका के पति कासिम के गांव बिहार प्रांत के मुजफ्फपुर जिला के पारू थाना क्षेत्र के काशीराय का टोला वाजिदपुर पहुंची और उससे पूछताछ शुरू की। एसपी ने बताया कि पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि पत्नी की किसी और से नजदीकी पर उसने उसका गला दबाया और फिर ईंट से सिर में वारकर हत्या कर दी। पास ही बंद फैक्टरी में झाड़ियों में फेंक दिया।

विज्ञापन बॉक्स