पत्र लिख कर ईओ से कब्जा मुक्त करवाने की अपील भी की गई 

Listen to this article

 

पत्र लिख कर ईओ से कब्जा मुक्त करवाने की अपील भी की गई

सफीपुर उन्नाव by एडमिन

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ अनुपम सिंह के द्वारा नोटिस जारी करने के दो दिन बाद भी दिवार बनाने वाले ने अब तक नही गिराई दिवार। नगर पंचायत ने पानी की लाइन और हैण्डपम्प का जिक्र करते हुए तत्काल निर्माण को ढहाने का हसनैन बक़ाई पक्ष को नोटिस जारी किया था।
दो पक्षो के जमीनी विवाद में नगर पंचायत ने दखल देते हुए हसनैन बक़ाई को नोटिस जारी करते हुए कहा था। नगर पंचायत का हैण्ड पम्प और पानी की लाइन होने के चलते अभी फ़िलहाल इस जमीन पर नगर पंचायत का पहला हक़ है। जिसके कारण निर्माणाधीन पक्ष को ये नोटिस दी गई थी वो स्वयं अपना निर्माणा को गिराए। लेकिन नोटिस को धता बताते हुए निर्माणाधीन पक्ष ने अब तक अपनी दिवार नही गिराई है।वहीं इस सम्बन्ध में वार्ड दो के सभासद चंदा और अन्य वासिदों ने भी दखल देते एक पत्र लिख कर ईओ से कब्जा मुक्त करवाने की अपील भी की गई है।

विज्ञापन बॉक्स