जनपद में सर्वश्रेष्ठ ब्लाक बनाने के लिये लगातार कर रहे अनूठी पहल

Listen to this article

 

जनपद में सर्वश्रेष्ठ ब्लाक बनाने के लिये लगातार कर रहे अनूठी पहल

उन्नाव   by एडमिन

नवाबगंज ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह अपने विकास खण्ड को जनपद में सर्वश्रेष्ठ ब्लाक बनाने के लिये लगातार कर रहे अनूठी पहल!!विकास खण्ड के किसी भी ग्रामपंचायत या मजरे में कोई सार्वजनिक कार्यक्रम हो अथवा किसी भी जाति एवं धर्म के लोगो को यहाँ मांगलिक कार्यक्रम में विकास खण्ड की ओर से सूचना मिलने पर वहाँ साफ-सफाई कर चूना डलवाकर विकास खण्ड परिवार की ओर से शुभकामनाए प्रेषित की जाती है!!प्रमुख अरुण सिंह ने इस सहयोग के लिये विकास खण्ड परिवार के सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सफाईकर्मियों, ग्रामपंचायत अधिकारियों,पंचायत मित्रो के प्रति आभार जताते हुए क्षेत्र के लोगो से अपील की अपने यहाँ आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी विकासखण्ड कार्यालय देकर विकास खण्ड परिवार को अनुग्रहीत करे!!आज अपने विकास खण्ड क्षेत्र के बेसिक विधालयो, आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर शिक्षा के स्तर ,मध्यान्ह भोजन की गुडवत्ता देखी, कम छात्र संख्या वाले स्कूलों के अभिवावकों से मिलकर उनकी बैठक आयोजित कराए जाने का निर्देश दिये!उन्होंने शिक्षा की गुडवत्ता साफ-सफाई पर सन्तोष जाहिर करते हुए शिक्षक/शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि जहाँ भी उनकी आवश्यकता हो वह बेहिचक उनसे मिलकर अपनी समस्या बता सकते है!!ब्लाक प्रमुख ने राजकीय कृषि बीज भण्डार का भी औचक निरीक्षण कर कई कर्मचारियों के अनुपस्थिति रहने पर नाराजगी जताई और उच्चाधिकारियों से शिकायत की वहाँ मौजूद किसानों जो किसान सम्मान निधि की समस्या लेकर आए थे से उनकी समस्या सुनकर निदान के निर्देश देते हुए गांव गांव कैम्प लगाकर निदान के निर्देश भी दिए

विज्ञापन बॉक्स