राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया

Listen to this article

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया

शाहजहांपुर /भानू प्रताप सिंह

किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी पुवायां को दिया। ज्ञापन में बताया गया है कि वर्षा होने से किसानों की फसलें लाही , मंसूर , आलू, सहित अन्य फसलों का नुकसान हुआ है जिससे किसानों को बहुत आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है जिसका मुआवजा प्रदेश सरकार को देना चाहिए। होली का त्यौहार नजदीक है मकसूदापुर चीनी मिल ने किसानों का बकाया गन्ने का 2019/2020 का भुगतान अभी तक नहीं किया जिससे किसान बहुत ज्यादा परेशान है भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए अगर नहीं हुआ तो राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन धरना प्रदर्शन पर बाध्य होगा जिसका जिम्मेदार शासन व प्रशासन होगा। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह तहसील अध्यक्ष पवन कश्यप तहसील प्रभारी मनोज शंखवार जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष बंडा प्रकट सिंह मीडिया ,प्रभारी गुरदेव सिंह, गुरदेव सिंह, ग्राम प्रधान वेला करुणा शंकर मिश्र, तहसील महासचिव सचिन मिश्रा, आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे

विज्ञापन बॉक्स