डरी सहमी महिला सिपाही एसओ की धमकियों से परेशान हो गई

Listen to this article

बदायूं: ज़िले के मूसाझाग थाने के प्रभारी जो आज कल चर्चाओ में है और हो भी क्यों न क्योंकि चर्चाओ में तो वे उघेती जैसे थाने में भी रहे थे।लेकिन ताज़ा मामला अभी कुछ समय पहले का है मूसाझाग थाने में तैनात महिला सिपाही राधा जो प्रेगनेंट थी जिसने एसओ ललित भाटी से छुट्टी मांगी लेकिन एसओ ने छुट्टी न दी और महिला सिपाही की हालात बिगड़ गई जिसकी वजह से उसका बच्चा पेट मे ही मर गया जब एसओ द्वारा प्रताड़ित करने की खबर महिला सिपाही के पति आनंद को लगी तो उसने एसएसपी बदायूं को एसओ ललित भाटी के विरुद्ध शिकायती पत्र सोपा शिकायती पत्र पर अभी कोई कार्रवाई नही हुई है।

लेकिन एसओ उल्टा ही महिला सिपाही व उसके पति को उल्टा मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहे है और कह रहे है कि अगर मेरे खिलाफ जो शिकायती पत्र दिया है अगर वो वापस नही लिया तो तुम दोनों पर मुकदमा दर्ज करवा दूंगा।डरी सहमी महिला सिपाही एसओ की धमकियों से परेशान हो गई है और उसके पति ने एक बार फिर से डीजीपी लखनऊ को एसओ द्वारा दिलवाई जा रही धमकियों की शिकायत की है। वही एसओ का कहना है कि अगर शिकायती पत्र जल्दी वापस नही लिया तो तेरी पत्नी को बर्खास्त करवा दूंगा ओर तुझे जेल भेज दूंगा।
अब देखना होगा इस पूरे मामले डीजीपी पुलिस क्या कार्रवाई करते है या फिर से ज़िले भर में पुलिस की कार्यप्रणाली ऐसी ही फ़ज़ीहत होगी फिलहाल एसओ को तांडव से मूसाझाग थाने का स्टाफ परेशान है और स्टाफ में से ही करीब आधा दर्जन लोग अस्पतालों में भर्ती है।

विज्ञापन बॉक्स