एटीएम को चोरी की नीयत से तोड़ डाला।लेकिन

Listen to this article

एटीएम को चोरी की नीयत से तोड़ डाला।लेकिन

 

रिपोर्ट- मोहित मिश्रा

मौरावां उन्नाव

थाना क्षेत्र के मौरावां कस्बे के हिलौली मोड़ के पास स्थित इंडिया 1एटीएम को चोरी की नीयत से तोड़ डाला।लेकिन मौरावां पुलिस की चौकसी के चलते चोर चोरी करने में असफल रहे।
मौरावां कस्बे में हिलौली मोड़ के पास स्थित इंडिया1एटीएम को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया लेकिन असफल हो गए।बीती रात चोरी की नीयत से घुसे चोरों ने शटर व दरवाजा तोड़ कर एटीएम मशीन तोड़ने की नाकाम कोशिश
रही और फरार हो गए।मौके पर पुलिस की पीआरवी ने थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह को सुचना दी,जिससे वह घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की छानबीन की और इसकी सूचना सर्विलांस और स्वाट टीम को दी और मकान मालिक से एटीएम सुपरवाइज़र संतोष सिंह को मौके पर बुलाया।घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी एम. पी. शर्मा,फील्ड यूनिट डॉग स्कवायड ,सर्विलांस सेल से जब्बार अहमद व समस्त टीम मौके पर पहुंची। सर्विलांस सिस्टम से सी सी कैमरे से फुटेज खंगलाने का काम पुलिस कर रही है।मौरावां पुलिस चोरों की शिनाख्त के लिए छानबीन कर रही है।थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सुपरवाइजर संतोष सिंह की तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की छानबीन शुरू है।

विज्ञापन बॉक्स