विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते मनमानी तरीके से घरों का बिल आ रहा

Listen to this article

 

विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते मनमानी तरीके से घरों का बिल आ रहा

      रिपोर्ट -संजय पटेल

बांगरमऊ उन्नाव
नगर व क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते मनमानी तरीके से घरों का बिल आ रहा है उपभोक्ता बहुत ही परेशान मीटर कुछ और बता रही और दिल और कुछ बता रहा जिसके चलते उपभोक्ता पावर हाउस के महीनों से चक्कर काट रहे हैं विद्युत विभाग अधिकारी की मनमानी के चलते उपभोक्ता बहुत ही परेशान बिल को सही कराने को लेकर लगती है बोली लेनदेन करके बिल सही करा लेता है तो उसका सही हो जाता है।
क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के गोशा कुतुब महोलिया हरिपुर बैदानी हम होली सहित सैकड़ों गांव में बिना मीटर रीडिंग लिए मनमानी तरीके से बिल भेजा जा रहा है मीटर रीडिंग कुछ और बता रही बिल कुछ और बता रहा है जिसके चलते ग्रामीण अंचल के लोग बहुत ही परेशान हैं मीटर बिल लेकर विद्युत विभाग के चक्कर काट रहे हैं विद्युत विभाग की मनमानी के चलते मनमानी तरीके से बिल्कुल भेजा जाता है बिना मीटर रीडिंग देखे हुए एक और लंदन के चलते बिल्कुल सही करा लेते हैं कुछ लोग कुछ लोग हजारों रुपए का नुकसान में जाते यही हाल नगर में है नगर में कई मोहल्लों में बिना मीटर रीडिंग देखें बिल निकाले जाते हैं मीटर कुछ और बताता है बिल्हौर कुछ बता रहा है यह मनमानी तरीके से कार्यक्रम चलता रहता है विद्युत विभाग जान कर भी अंजान बना हुआ है बिना लेनदेन के चलते विद्युत विभाग के कर्मचारी को भी कार नहीं कर रहे जिससे उपभोक्ता नगर व ग्रामीण अंचल के परेशान है वह पावर हाउस के चक्कर काटते रहते हैं और कर्मचारी उपभोक्ताओं को चक्कर कट आते रहते हैं बिना लेनिन के चलते कुछ भी नहीं सही होता है विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते मीटर रीडिंग वह बिल बहुत गलत आ रहे हैं जिसके चलते विद्युत उच्च अधिकारी भी जान कर भी अंजान बने हुए।

विज्ञापन बॉक्स