नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर से खुलेआम पर्ची की दवा लिखी जाती

Listen to this article

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर से खुलेआम पर्ची की दवा लिखी जाती

     रिपोर्ट -संजय पटेल

बांगरमऊ उन्नाव
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर से खुलेआम पर्ची की दवा लिखी जाती है जिसमें भारी भरकम कमीशन होता है जांच से लेकर अक्सर अल्ट्रासाउंड सहित कमीशन वाली दवा मरीजों को लिखी जाती है और अस्पताल के अंदर नाम मात्र दवा मुश्किल से मिल पाती है जबकि सरकार द्वारा दवा भेजी जाती है वह दवा कहां जाती है कहां नहीं मरीजों तक नहीं पहुंच पाती है अधीक्षक की घोर लापरवाही के चलते मरीजों को इसका हर्जाना भुगतना पड़ता है।
सरकारी अस्पताल में आस्था क्षेत्र के आने वाले मरीजों को बाहर से पर्ची पर दवा लिखी जाती है और जांच अल्ट्रासाउंड भी लिखा जाता है जहां पर भारी-भरकम कमीशन डॉक्टरों को मिलता है वही की दवा व जांच अल्ट्रासाउंड लिखते हैं जबकि सरकार की ओर से आने वाली दवा कहां जाती है कहां नहीं यह मरीजों तक नहीं पहुंच पाती है अधीक्षक की घोर धांधली के चलते मरीजों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं सरकारी अस्पताल से नहीं मिल पा रही है और मरीज खुलेआम पर्ची लेकर कमीशन की दवा व जांच अल्ट्रासाउंड करा कर लाता है डॉक्टर ओपीडी के दौरान मरीजों को तो देखते हैं परंतु बाहर कितनी महंगी दवा लिख देते हैं जिस पर भारी भरकम कमीशन होता है कुछ डॉक्टर अपने आवास पर ही निजी प्रैक्टिस करने में लगे हुए हैं इसकी शिकायत सीएमओ से लेकर मुख्यमंत्री तक क्षेत्र के लोगों ने की परंतु अभी तक इस सरकारी अस्पताल पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो सकी अधीक्षक की मनमानी के चलते मूलभूत सुविधाओं से क्षेत्र के मरीज वंचित है मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी अवगत कराया गया फिर भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बाँगरमऊ सीएससी का कोई भी संज्ञान में नहीं लिया जब की शासन के निर्देशों को अधीक्षक से लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी धज्जियां उड़ा रहे हैं।

 

विज्ञापन बॉक्स