प्रशासन की शिथिलता से नही थम रहा नगरपंचायत सफीपुर में जमीनों पर कब्जा

Listen to this article

 

 

 प्रशासन की शिथिलता से नही थम रहा नगरपंचायत सफीपुर में जमीनों पर कब्जा

उन्नाव    By।  एडमिन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एन्टीभूमाफ़िया कार्यवाही उनके ही राज्यमंत्री के नगर में हो गई फेल!!प्रशासन की शिथिलता से नही थम रहा नगरपंचायत सफीपुर में जमीनों पर कब्जा!!
नगर में तैनात लेखपाल शिव शरण बाजपेयी ने सफेदपोश भूमाफिया चर्चित कोटेदार आदीलुर्रह्मान के साथ मिलकर ग्राम समाज की बेशकीमती जमीन पर की हेराफेरी!! करोड़ो की भूमि की कर दी प्लाटिंग!!सरकारी अभिलेखों में दर्ज बंजर भूमि गाटा संख्या2794/2938 का है मामला!!तहसील मुख्यालय से कुछ कदम की दूरी पर कब्जा कर होता रहा निर्माण प्रशासन बना रहा अनजान!! तत्कालीन जिलाधिकारी के समक्ष भी सफेदपोश भूमाफिया के कब्जे को उजागर किया था पूर्व चेयरमैन सूबेदार यादव ने!!पूर्व सभासद आशिक अली एवं वर्तमान सभासद साबिर,लुकमान,चन्दा सहित अनेक शिकायतकर्ताओं ने मुख्यमंत्री सहित अध्यक्ष राजस्व परिषद, प्रमुख सचिव राजस्व,अपने नगर के मूल निवासी मुश्लिम वक्फ राज्य मंत्री मोहसिन रजा को शिकायत दर्ज कराकर भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कर जमीन खाली कराए जाने का किया है अनुरोध!! राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से प्रभावी कार्यवाही के दिए गए है निर्देश !!जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सफीपुर को तत्काल सरकारी जमीन मुक्त कराने के निर्देश दिए गए है!!प्रशासन की दुरभिसंधि एवम लेखपाल की सहभागिता से भूमाफिया को मिल रहा है संरक्षण!!प्रशासन कर रहा है टालमटोल!! क्या राज्यमंत्री के ग्रह नगर में मुख्यमंत्री का एन्टीभूमाफ़िया अभियान होगा सफल या भूमाफिया के आगे होगा बौना लगेगा पलीता यह भविष्य के गर्त में है!!

विज्ञापन बॉक्स