
हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए।
बांगरमऊ।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बिहार प्रांत के शहर गया से वापस अपने घर जा रहे बाइक सवार तीन युवक दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को यहां की सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिला कन्नौज थाना जशोदा अंतर्गत ग्राम ताखे पुरवा निवासी दिव्यांशु 25 पुत्र सर्वेश अपने साथी गांव के ही अंबुज 28 वर्ष पुत्र श्रीराम तथा ऋषभ उम्र 17 पुत्र अनिल निवासी अम्बर पुरवा थाना गुरसहाय गंज तीनो युवक बाइक से बिहार के गया गए हुए थे। तीनों युवक बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में सोमवार को देर रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर स्थित गांव सिरधर पुर के निकट अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एल्यूमिनियम गार्ड से जा टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपीडा रेस्क्यू टीम तीनो घायलों को यहां के सरकारी अस्पताल लाई । जहां डाक्टरों ने दिव्यांशु को मृत घोषित कर दिया। जबकि ऋषभ व अंबुज की हालत नाज़ुक देखकर दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
जानकारी के अनुसार तीनों युवक मिलकर पेंटिंग आदि का काम करते थे। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। कोतवाल चंद्रकांत ने बताया कि शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। परिजनों के यहां आने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट जमीर खान



















