मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।इस घटना में चालक समेत दो लोगो की मौत हो गयी

Listen to this article

मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।इस घटना में चालक समेत दो लोगो की मौत हो गयी

रिपोर्ट- मोहित मिश्रा

बांगरमऊ उन्नाव
मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।इस घटना में चालक समेत दो लोगो की मौत हो गयी।जबकि साथ सवारियां गम्भीर रूप से घायल हो गयी।घायलों को बांगरमऊ की सी एच सी से जिला अस्पताल भेज दिया गया।तथा मृतको को शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र बेहटा मुजावर के गांव धुरन्धर खेड़ा निवासी रामचन्द्र अपने पुत्र का मुंडन कराने ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर दर्जनों लोगों के साथ गांव शादीपुर स्थित बरगदिया बाबा मन्दिर गया हुआ था।जहाँ से लौटते समय बेहटा थाना क्षेत्र के ब्योली मार्ग पर गांव पुरई खेड़ा के निकट अचानक नियंत्रण खोने से ट्रेक्टर ट्राली सड़क मार्ग किनारे खंती में जाकर पलट गया।इस घटना में ट्रेक्टर चला रहा धुरन्धर खेड़ा निवासी सुनील उर्फ बब्बन (25) पुत्र रामदास तथा बैंड बाजा कलाकार जनपद हरदोई के गांव नेवादा परस निवासी 30 वर्षीय रामकुमार पुत्र जगदीस दोनो लोगो की ट्रेक्टर में दबकर दर्दनाक मौत हो गयी।जबकि सवार मुन्नी देवी पत्नी गोवर्धन,शशि देवी पत्नी संजय निवासी ब्योलीइस्लामाबाद,रेनू पत्नी हरदेस निवासी कलवारी महमदबाद,धर्मेंद्र पुत्र मिश्रीलाल निवासी धुरन्धर खेड़ा, रामरती पत्नी रामभरोसे निवासी धुरन्धर खेड़ा, सावित्री पत्नी मुंशीलाल निवासी ब्योली इस्लामाबाद,रामनारायण पुत्र देवीदीन निवासी साफ़ियापुर हरदोई आदि लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलों को आनन फानन में एम्बुलेंस द्वारा बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर भर्ती करवाया गया।तथा मृतको के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी गौरव तिरपाठी,कोतवाली प्रभारी श्यामकुमार पाल,बेहटा थाना प्रभारी राघवन सिंह व उप कोतवाली प्रभारी बांगरमऊ सुरेश कुमार पटेल आदि लोग मौके पर पहुँचे तथा आनन फानन में क्रेन मंगवाक़र ट्रेक्टर को खंती से निकलवाया गया।

विज्ञापन बॉक्स