कोटे के चुनाव को एकपक्षीय बताते हुए सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी को प्रार्थना दिया गया

Listen to this article

कोटे के चुनाव को एकपक्षीय बताते हुए सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी को प्रार्थना दिया गया

 

रिपोर्ट -संजय पटेल

गंज मुरादाबाद

गांव में कराए गए कोटे के चुनाव को एकपक्षीय बताते हुए सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर चुनाव कर्मचारियों की मिलीभगत से धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव को निष्पक्ष तरीके से दोबारा कराए जाने की मांग की गई है।
क्षेत्र की ग्राम सभा भिखारीपुर पतसिया में आज उचित दर की दुकान का चयन कराया जाना था। जिसमें गांव निवासी सत्यनारायण, मुन्नू सिंह व पूर्व कोटेदार समर्थित चंद्रपाल तीन लोगों द्वारा चुनाव में अपना अपना पक्ष मजबूत किया गया था।
चुनाव के बाद करीब एक सैकड़ा ग्रामीण उप जिलाधिकारी कार्यालय बांगरमऊ पहुंच गए । जहां उन्होंने प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि चुनाव के दौरान चुनाव कर्मियों की मिलीभगत से पूर्व कोटेदार के परिवारिक लोगो द्वारा स्थानीय लोगो पर दबाव बनाकर स्कूल परिसर के अंदर बुलाकर बैठाया गया।जिसके बाद अपने चहेते उम्मीदवार चन्द्रपाल के पक्ष में गिनती करवा ली गयी।तथा चुनाव में उतरे सत्यनारायण व मुन्नू सिंह के समर्थकों को खदेड़कर बाहर कर दिया गया।
पीड़ितों द्वारा पूर्व कोटेदार पर दबंगई पूर्वक चुनाव एकपक्षीय कराये जाने का आरोप लगाकर चुनाव को दोबारा व गुप्त प्रणाली से करवाये जाने की मांग की गई है।
दर्जनों लोगों द्वारा बताया गया है कि पूर्व कोटेदार रसूकदार है जिससे आम जनता भयवश खुलकर उसके बिरोध में आने से डरती है।ग्रामीण सत्यनारायण,मुन्नू सिंह,राजेश कुमार,सोनी देवी,कृष्णा,सुदामा ,गुड़िया रामौतार आज सहित दर्जनों ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी से संपन्न कराए गए चुनाव को जनहित व न्याय हित के विपरीत बताते हुए चुनाव को दोबारा करवाए जाने की मांग की गई है।

विज्ञापन बॉक्स