वैलेंटाइन डे पर शादी करने वाली युवती ने सपने में भी नहीं सोचा होगा पति सात दिन में ही मौत की नींद सुला देगा

Listen to this article

 

 

 

वैलेंटाइन डे पर शादी करने वाली युवती ने सपने में भी नहीं सोचा होगा पति सात दिन में ही मौत की नींद सुला देगा

   

  रिपोर्ट- मोहित मिश्रा

उन्नाव

  • वैलेंटाइन डे पर शादी करने वाली युवती ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाने वाला पति सात दिन में ही मौत की नींद सुला देगा। रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो पूरा खुलासा हो गया। विवाहिता के मायके वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने आरोपित पति और ससुरालियों के खिलाफ नर्वल थाने में तकिहरीर दी है।

उन्नाव के सफीपुर निवासी चंद्रपाल ने बेटी मानवीय देवी (21) उर्फ राजकुमारी का विवाह 14 फरवरी को नर्वल के हथेरुआ निवासी लवकुश से किया था। मानवीय के भाई सूरज के मुताबिक पहले तो बारात के दिन अचानक कार की मांग कर दी और फिर चौथी पर अल्टीमेटम देते हुए कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो ठीक नहीं होगा। तीन दिन बाद ससुराल वाले दोबारा विदा कराकर ले गए थे। शनिवार शाम को लवकुश और उसके पिता ने मानवीय के बीमार होने की सूचना दी। इसके बाद पता चला कि बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में पहुंचे पिता चंद्रपाल, मां राजकुमार और भाई सूरज, बृजेश समेत परिवार के अन्य लोगों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए जमकर हंगामा किया। नर्वल पुलिस को सूचना दी गई। रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मानवीय के शरीर पर पिटाई के निशान और गला घोंटकर कत्ल की पुष्टि हुई है। लवकुश के साथ उसके पिता हरिपाल व सास समेत अन्य के खिलाफ दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

पुलिस बनाती रही समझौते का दबाव
मायके वालों का आरोप है कि थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज कार्रवाई की बजाए समझौते का दबाव बनाते रहे। देर रात तक इस बात को लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा। मामला एसपी ग्रामीण तक पहुंचा तो थानेदार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

विज्ञापन बॉक्स