ट्रेनिंग सेंटर के विस्तार के बाद यहां 1600 रिक्रूट एक साथ प्रशिक्षण ले सकेंगे।

Listen to this article

 

ट्रेनिंग सेंटर के विस्तार के बाद यहां 1600 रिक्रूट एक साथ प्रशिक्षण ले सकेंगे।

उन्नाव by एडमिन
शहीद गुलाब सिंह लोधी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के विस्तार को मंजूरी दी प्रदेश सरकार ने। 800 रिक्रूटों को प्रशिक्षण क्षमता वाले इस ट्रेनिंग सेंटर के विस्तार के बाद यहां 1600 रिक्रूट एक साथ प्रशिक्षण ले सकेंगे। इसके आवासीय व अनावासीय निर्माण पर 225 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। पीडब्ल्यूडी एस्टीमेट तैयार कर रहा है।

पुलिस अधीक्षक पीटीसी

फतेहपुर चौरासी विकास खण्ड के काली मिट्टी राजीवपुरम स्थित शहीद गुलाब सिंह लोधी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में पुलिस भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के बाद विभिन्न जिलों के रंगरूटों को प्रशिक्षण दिया जाता है। अब तक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में 800 रंगरूटों को प्रशिक्षित करने की क्षमता है। काफी समय से इसकी क्षमता बढ़ाने की मांग थी जिसको प्रदेश सरकार ने स्वीकृति देते हुए वित्तीय स्वीकृति भी दे दी है। लोकनिर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मन्नीलाल ने बताया कि आवासीय विस्तार के लिए 12560.4 लाख और अनावासीय 9931.3 लाख रुपये कुल 224 करोड़ 91 लाख 70 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है।
पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित अजयपाल शर्मा ने बताया कि इस ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना वर्ष 1989-90 में की गई थी। स्थापना के समय प्रशिक्षण केंद्र की क्षमता 300 की थी। वर्ष 2013-14 में यह क्षमता बढ़ाकर 800 की गई। वर्तमान में दरोगा भर्ती के 442, मृतक आश्रित दरोगा भर्ती के 145 व सिपाही भर्ती के 175 प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं। बताया कि क्षमता वृद्धि के साथ ही स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा। अभी तक 57 का स्टाफ है। 1600 प्रशिक्षणार्थियों के लिए 173 अध्यापकों की वृद्धि की जाएगी।

यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित एसपी

विज्ञापन बॉक्स