आदर्श भोजनालय तथा स्नानागार का लोकार्पण जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा  गया

Listen to this article

 

 

आदर्श भोजनालय तथा स्नानागार का लोकार्पण जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा  गया

 

 

        रिपोर्ट- मोहित मिश्रा

सफीपुर उन्नाव

कोतवाली परिसर में नवनिर्मित महिला सहायता/बाल कल्याण कक्ष,सीसीटीएनएस कक्ष एवं आदर्श भोजनालय तथा स्नानागार का लोकार्पण जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया गया!! अधिकारी द्वय ने कानून व्यवस्था सहित अनेक समस्याओं पर लोगो से संवाद भी किया!!पूर्व चेयरमैन सूबेदार यादव ने सफीपुर-परियर मार्ग तथा मुख्यमार्गों पर लगने वाले जाम तथा सफेदपोश भूमाफियाओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया जिसे गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को समस्या निदान हेतु निर्देशित किया!!इसके पूर्व नगरपंचायत चेयरमैन नसीम अहमद ने अधिकारी द्वय को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया!!अधिकारी द्वय ने नगरपंचायत सफीपुर के चेयरमैन से कोतवाली परिसर में हाईमास्क लाइट लगवाने तथा साफसफाई कराने को कहा जबकि नगरपंचायत ऊगू के चेयरमैन अनुज दीक्षित से भी कोतवाली परिसर के सौंदर्यीकरण कराए जाने को कहा!!प्रभारी निरीक्षक अशोक पांडेय के कुशल सयोजन में आयोजित कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल,पुलिस उपाधीक्षक गौरव कुमार त्रिपाठी,सहित क्षेत्र ग्राम प्रधान,एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे!!उपस्थित नागरिको के मध्य प्रभारी निरीक्षक अशोक पांडेय की कोतवाली परिसर के रखरखाव के योगदान की सराहना होती रही

विज्ञापन बॉक्स