कल लर्निंग आउटकम की परीक्षा होने के कारण महाशिवरात्रि का पर्व एक दिन पूर्व ही मनाया गया।

Listen to this article

कल लर्निंग आउटकम की परीक्षा होने के कारण महाशिवरात्रि का पर्व 1 दिन पूर्व ही मनाया गया।

   

      रिपोर्ट- मोहित मिश्रा

उन्नाव

राज्य स्तरीय विद्यालय से सम्मानित प्राथमिक विद्यालय सोहरामऊ नवाबगंज में आज महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।
कल लर्निंग आउटकम की परीक्षा होने के कारण महाशिवरात्रि का पर्व 1 दिन पूर्व ही मनाया गया।
जिसमें बच्चों ने नीलवर्ण से अपने आप को शंकर भगवान के रूप में तैयार करके रंगारंग कार्यक्रम किए.
शिव -पार्वती के गेटअप में बच्चे बहुत ही शोभनीय लग रहे थे

सभी नीलवर्ण वाले बच्चों ने शंकर जी का शिवलिंग,डमरू, त्रिशूल भी बनाया।
और उस पर बेलपत्र चढ़ाकर पूजा-अर्चना का कार्य भी किया।
पुरानी मान्यताओंके अनुसार पौराणिक महाशिवरात्रि पर्व के बारे में बच्चों को प्रधानाध्यापिका स्नेहिल पांडे ने बताया और बताया हमें अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए तथा विद्यालय में समय-समय पर हर तरीके के सांस्कृतिक गतिविधियां भी कराती रहती हैं।
और सहायक शिक्षक रेनू मेहरा आदि उपस्थित थे। पूजा, शिवानी, अर्जुन ,गौरव, रंजीत, बेबी आदि बच्चों ने शिवनाटिका भी प्रस्तुत की

विज्ञापन बॉक्स