निष्ठा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

Listen to this article

निष्ठा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उदेश्य से 5 दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
उन्नाव

ऊगु स्थित आर एल आर पी महाविद्यालय में ब्लॉक फतेहपुर चौरासी के प्राथमिक शिक्षकों के निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का    शुभारंभ किया उनके साथ ही प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई फतेहपुर चौरासी के अध्यक्ष कयामुद्दीन महामंत्री रज्जू प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह यादव और पूर्व अध्यक्ष जयदीप शुक्ला पूर्व समन्वयक मोहम्मद हुसैन सिद्दिकी ने भी माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया और कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत मे अपना योगदान दिया
इस अवसर पर ब्लॉक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय पेशारि के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना और संस्कृतिक कार्यक्रम तथा उ. प्रा. वि तकिया निगोही के बच्चों ने राधा कृष्ण जी पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया खंड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र वर्मा और प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष कयामुद्ददीन ने बच्चों को  पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षण के सभी प्रतिभागी अध्यापकों से अपील की कि कुशलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करके आधुनिक तकनीक के द्वारा बच्चों की दक्षता संवर्धन के प्रयासों को और अधिक प्रभावशाली बनाएं जिससे हमलोग समाज और शासन के लक्ष्यों को प्राप्त कर सके और हमारे बच्चे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लक्ष्यों को पा सकें और
कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ महा मंत्री रज्जू प्रासाद और अध्यक्षता आर एल आर पी महाविद्यालय के प्रबंधक राजनारायण वर्मा ने की इस अवसर पर कुलदीप विमल शैलेन्द्र वर्मा, मिलिंद सेन, अभिषेक कुमार रफीक खान प्रशिक्षक उपेन्द्र कनौजिया, नीरज, दिनेश जी, गौरव जी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स