सेना में महिलाओं के लिए होगा कमांड पोस्ट व स्थायी कमीशन : सुप्रीम कोर्ट

Listen to this article

सेना में महिलाओं के लिए होगा कमांड पोस्ट व स्थायी कमीशन : सुप्रीम कोर्ट

By एडमिन
सेना में महिलाओं के लिए होगा कमांड पोस्ट व स्थायी कमीशन : सुप्रीम कोर्ट
दिल्ली। सेना में महिलाओं के स्थायी कमीशन पर आज यानी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सहमति प्रदान कर दी है ओर साथ ही कमांड पोस्‍ट के लिए भी महिलाओं को योग्‍य बताया है। कोर्ट ने इसके लिए समय भी निश्‍चित कर दिया है। कोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया है कि तीन माह के भीतर महिलाओं के लिए सेना में स्‍थायी कमीशन का गठन किया जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जस्‍टिस डीवाई चंद्रचूड़ सिंह ने कहा कि महिलाओं को स्‍थायी कमीशन से इंकार का कोई कारण नहीं। उन्‍होंने तान्‍या शेरगिल और कैप्‍टन मधुमिता जैसी अग्रणी महिला अधिकारियों के नाम भी गिनाए। कोर्ट ने लेह, उधमनगर में कमांडर महिला अधिकारियों का भी उल्‍लेख किया। साथ ही कमांड पोस्‍ट के लिए भी महिलाओं को योग्‍य बताया

विज्ञापन बॉक्स