
-
गुरु पूर्णिमा पर किया भंडारे का आयोजन भंडारे के संयोजक रहे अजय राजपूत मथुरा बृज यातायात एवं पर्यावरण
जनजागरूकता रजि उत्तर प्रदेश ने सरस्वती मैरिज होम बीएसए कॉलेज रोड मथुरा पर भंडारे का आयोजन किया । भंडारे के संयोजक अजय राजपूत ने कहा हम हर साल इसी तरह का आयोजन गुरु पूर्णिमा पर करते हैं इस आयोजन के माध्यम से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन और पानी की व्यवस्था हमारी तरफ से रहती है । पार्षद निरंजन सिंह कुटेला ने कहा अजय राजपूत का प्रयास बहुत ही सराहनीय है ऐसे ही सब लोगों को समय-समय पर सेवा करनी चाहिए और मथुरा से अच्छा मैसेज जाना चाहिए ।
ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा है कि हमारी समिति समय-समय पर ऐसे आयोजन करती रहती है आज के दिन गुरु पूर्णिमा पर अजय राजपूत के द्वारा भांडारेज का आयोजन किया गया है । इस अबसर पर ओम प्रकाश राजपूत, मनीराम राजपूत ,प्रेम राजपूत , मनीष शर्मा नरेंद्र राजपूत, त्रिलोकी राजपूत ज्ञान प्रकाश राजपूत भोला राजपूत छोटू राजपूत धर्मवीर, धर्म राजपूत आदि मुख्य रूप से रहा सहयोग ।
रिपोर्ट RPS समाचार