बांगरमऊ नगर में लगातार हो रही चोरियों से नगर के लोग सहमे हुए

बांगरमऊ उन्नाव।
नगर में लगातार हो रही चोरियों से नगर के लोग सहमे हुए है। कोतवाली पुलिस भी क्षेत्र में हुई पिछली कई चोरियों का अभी तक कोई खुलासा न करने में असफल सावित हुई है। लगातार हो रही चोरी पर भी अभी तक कोई लगाम नही लगाया जा सका है ऐसा ही मामला एक और प्रकाश में फिर आया है। नगर में हरदोई उन्नाव मार्ग पर मोहल्ला नौनिहलगंज में स्थित एक स्टूडियो में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर लाखो का रखा सामान पार कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर दी है।पीड़ित ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में बताया कि वह बांगरमऊ नगर के मोहल्ला गणेशगंज निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र जगदम्बा प्रसाद का निवासी है। जिसकी हरदोई उन्नाव मार्ग पर मोहल्ला नैनिहालगंज में स्टूडियो की दुकान है। वह बीती रात को शाम लगभग 8: बजे दुकान बंद करके अपने घर चला गया। सुबह शनिवार को जब वह दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान के दोनों ताला गयाब थे और दुकान के अंदर घुस कर देखा तो एक लैपटॉप, एक वीडियो कैमरा, व दो फोटो वाले कैमरे तथा एक हार्ड डिस्क व चार हजार नगद रुपये जो चोरी हो गया। उसने चोरी हुई सामान की कीमत लगभग एक लाख बतायी है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।