दुकान का शटर व ताला तोड़कर  चोरो ने दुकान में रखा प्रिंटर व  हजारो रुपये पार किए

Listen to this article

दुकान का शटर व ताला तोड़कर  चोरो ने दुकान में रखा प्रिंटर व  हजारो रुपये पार किए

  रिपोर्ट-मोहित मिश्रा

बांगरमऊ उन्नाव
नगर के मोहल्ला कछियाना नानामऊ रोड निवासी रहीमखान पुत्र मोहम्मद रफीक खान ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि फोटोकॉपी व बिसात खाना की उसकी दुकान है जो रोज की तरह शुक्रवार बीती शाम को अपनी दुकान का ताला बंद करके अपने घर चला गया और  शनिवार सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान का शटर व ताला तोड़कर किसी अज्ञात चोर ने दुकान में रखा प्रिंटर व गोलक में रखे दो हजार रुपये तथा कुछ जरूरी कागज अज्ञात चोर ने पार कर दिया। कुछ देर व आसपास लोगों से पूछताछ करता रहा लेकिन कुछ पता नहीं चला। तब पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।