अलग-अलग चार मार्ग दुर्घटनाओं में छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गये

Listen to this article

अलग-अलग चार मार्ग दुर्घटनाओं में छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गये

 

 

          रिपोर्ट- मोहित मिश्रा

बांगरमऊ उन्नाव।
कोतवाली क्षेत्र में हुई अलग-अलग चार मार्ग दुर्घटनाओं में छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें नगर की सी एच सी से चिकित्सको द्वारा गंभीर दशा देखते हुवे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पहली घटना किसी कार्य हेतु बांगरमऊ नगर आ रहे बाइक सवार हरदोई उन्नाव मार्ग पर नगर के पेट्रोल पंप के निकट पहुचे ही थे कि तभी किसी अज्ञात पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे बांगरमऊ थाना क्षेत्र के ग्राम काँटागुलजारपुर निवासी मधई 62 वर्ष पुत्र सुखाई व इनकी पत्नी प्रेमा देवी 60 वर्ष तथा पुत्र मनोहर 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें गम्भीर हालात में नगर की सी एच सी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दूसरी घटना क्षेत्र के ग्राम झरतेरवा निवासी नितिन 22 वर्ष पुत्र शिवनाथ राठौर संडीला मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे नगर की सी एच सी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
तीसरी घटना हरदोई उन्नाव मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सौरभ कुमार 25 वर्ष पुत्र विजय शंकर निवासी थाना बांगरमऊ के ग्राम नौबतगंज का है। जिसे गंभीर हालत में नगर के सी एच सी से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
चौथी घटना में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मेला आलमशाह निवासी रामप्रसाद 65 पुत्र डम्मर किसी कार्य हेतु बांगरमऊ नगर आ रहा था तभी किसी तरह उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नगर के सी एच सी से जिला अस्पताल रेफर किया गया।

विज्ञापन बॉक्स