
गंगा में डूब रही भतीजी को बचाने में बुआ डूबी, खोजबीन जारी
उन्नाव में धन्नापुरवा गांव की एक घटना में, भतीजी को बचाने गई 17 वर्षीय बुआ डूब गई। 7 वर्षीय सिमरन गंगा में डूबने लगी थी, जिसे उसकी बुआ ने किनारे लगाया, लेकिन अचानक पैर फिसल जाने से वह खुद डूब गई।…
उन्नाव। जनपद के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के धन्नापुरवा गांव स्थित गंगा में मंगलवार सुबह नहाते समय भतीजी को डूबता देख बचाने पहुंची बुआ डूब गई। भतीजी को गंगा के किनारे करने के बाद अचानक पैर फिसलने से बुआ गहरे पानी में चली गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी देर तक खोजबीन की। मगर अभी उसका पता नहीं चल सका है। घटना के बाद से परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। धन्ना पुरवा के रहने वाले अशोक की सात वर्षीय बेटी सिमरन गांव के निकट गंगा किनारे स्नान करने गई थी। तभी वह गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगी।

यह देख पास उसकी 17 वर्षीय बुआ सबनम पुत्री रामपाल उसे बचाने के लिए गंगा में उतर गई। किसी तरह से डूब रही भतीजी को बचा कर किनारे पहुंचा दिया। तभी बुआ का अचानक पैर फिसलने से वह खुद गहरे पानी में समा गई। आसपास मौजूद लोगों से शोरगुल कर उसे बचाने की गुहार लगाई गई। लेकिन देखते ही देखते किशोरी बुआ गंगा की तेज धारा में लापता हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के जरिए लापता किशोरी की खोजबीन करवाई। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है।
SDRF की टीम कर रही तलाश, परिजनों का बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, एसडीएम और थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से शबनम की तलाश की जा रही है। SDRF की टीम भी सर्च ऑपरेशन में जुटी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है, लेकिन हर किसी की जुबां पर है—“शबनम ने दिखा दिया कि सच्चा हीरो कौन होता है।
रिपोर्ट RPS समाचार



















