मजबूर होकर  कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई

Listen to this article

 

मजबूर होकर  कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई

         रिपोर्ट- मोहित मिश्रा

बांगरमऊ उन्नाव। थाना बेहटा मुजावर के ग्राम खाभामऊ निवासी मंसाराम पुत्र सीताराम ने यहां कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि उसकी पुत्री पुष्पा देवी का विवाह 15 मई 2019 को राम प्यारे पुत्र घूरे निवासी सुप्पापुर के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही इसकी पुत्री को दहेज कम मिलने के नाम पर ससुराली जन प्रताड़ित करते रहते थे। विगत 7 जनवरी को पति राम प्यारे जेठ राम दुलारे तथा विनोद कुमार व सास ने मिलकर पुष्पा देवी से पाँच लाख की मांग की। मांग पूरी न होने पर इन लोगों ने पुष्पा देवी को मारा पीटा और घर के बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने अपने पिता को मोबाइल द्वारा सूचना दी और इसके बाद वह पिता के साथ अपने मायके चली आयी। पिता मंसाराम ने सुलह समझौता का बहुत प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। मजबूर होकर उसने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

विज्ञापन बॉक्स