हयासपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने 14 फरवरी शुक्रवार को 3 महीने बाद दोपहर के भोजन का स्वाद चखा

Listen to this article

 

हयासपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने 14 फरवरी शुक्रवार को 3 महीने बाद दोपहर के भोजन का स्वाद चखा

उन्नाव   by एडमिन

फतेहपुर चौरासी विकासखंड के हयासपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने 14 फरवरी शुक्रवार को 3 महीने बाद दोपहर के भोजन का स्वाद चखा यहां पंजीकृत 71 के सापेक्ष उपस्थिति 46 बच्चों को स्कूल में तैनात सहायक शिक्षका ने बतौर इंचार्ज खाना बनवा कर दिया । स्कूल में दिसंबर से दोपहर का भोजन नहीं बनाया जा रहा था इसकी खबर प्रकाशित होते ही बेसिक शिक्षा विभाग ने तीन माह की समस्या का एक दिन में समाधान कर दिया। विद्यालय में लंबे समय से खाना ना बनने की जानकारी होने के बावजूद अब संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी सचेत नहीं हुए थे। बीईओ को बीआरसी पर विद्यालय वार मिलने वाली प्रतिमाह की रिपोर्ट में इस बात का संज्ञान लगातार आता रहा । वो खुद इस बात की पुष्टि करते हैं कि उन्हें विद्यालय में एमडीएम ना बनाए जाने की जानकारी शुरुआत से थी। शुक्रवार को अखबारो में खबर प्रकाशित होने के बाद बीएसए प्रदीप कुमार पांडे ने शैलेंद्र वर्मा को निर्देश दिया कि हयासपुर प्राथमिक स्कूल के प्रधान शिक्षक से अधिकार लेकर यही के सहायक शिक्षक को इंचार्ज बनाया जाए जिससे कि मिड-डे-मील लगातार बनता रहे। बीईओ वर्मा ने विद्यालय पहुंचकर सहायक शिक्षिका को इंचार्ज बनाया।इंचार्ज शिक्षिका ने विद्यालय मेन्यू के मुताबिक मिड-डे मील में तहरी बनवाई। जिसे खाकर बच्चों ने मन लगाकर पढ़ाई की।

विज्ञापन बॉक्स