अर्द्धसैनिक बलों को पुरानी पेंशन व शहीद का दर्जा मिले

Listen to this article

अर्द्धसैनिक बलों को पुरानी पेंशन व शहीद का दर्जा मिले

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

अमेठी

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए अर्ध सैनिक बलों की प्रथम वर्ष पर ऑल टीचर एंड एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा अमेठी द्वारा कैंडल मार्च श्रद्धांजलि समारोह व संगोष्ठी का आयोजन बीआरसी जगदीशपुर में किया गया ।इसमें बड़ी संख्या में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मान सिंह राठौर जी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी पी०एन०सिंह जी ने किया
।  अटेवा अमेठी के संरक्षक अब्दुल रसीद ने कहा कि 1 दिन के सांसद विधायक पुरानी पेंशन ले रहे हैं जबकि देश के 10 लाकर सैनिक बल पुरानी पेंशन से वंचित हैं कि भारत के लिए दुर्भाग्य है ।इसके खिलाफ अटेवा की लड़ाई जारी रहेगी ।जिला अध्यक्ष मंजीत यादव ने कहा कि पुलवामा शहीदों के नाम पर राजनीति बहुत हुई किंतु सरकार उन को शहीद का दर्जा नहीं दे रही है ।अटेवा अमेठी की जिला उपाध्यक्ष नेहा सिंह ने कहा कि पेंशन पर प्रथम हक अर्ध सैनिक बलों का है ।

सरकार एनपीएस समाप्त करके उन्हें तुरंत पुरानी पेंशन से आच्छादित करें। सरकार जब तक पुरानी पेंशन और शहीद का दर्जा बहाल नहीं करती है तब तक सभी शिक्षक कर्मचारी आम जनता को जागरूक करते हुए आंदोलन करते रहेंगे। कैंडल मार्च को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ प्राथमिक शिक्षक संघ व माध्यमिक शिक्षक संघ ने समर्थन दिया। इस अवसर पर ब्लाक संयोजक अटेवा जगदीशपुर अरविन्द पाण्डेय ने सभी आये हुए शिक्षक कर्मचारियों का आभार व्यक्त किये ।कार्यक्रम के अन्त मे जगदीशपुर ब्लाक के अटेविन्यस स्व०राजकुमार यादव के आसमयिक मुत्यु पर शोक व्यक्त किया गया । श्रद्धांजलि सभा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सरकार का ध्यान पुरानी पेंशन की बहाली से है। इस कार्यक्रम में सालेहा खातून ,अर्चना यादव, दीप्ती सिंह ,हरभान सिंह ,अजय सिंह ,अनिल गुत्ता, पवन यादव, सुनील सिंह, रमाकान्त मौर्य, प्रवीण सिंह, दिलीप यादव ,धवन कुमार ,सुशील यादव ,अखिलेश सिंह ,तैय्यब खान ,महेन्द्र सिंह ,आरडी सहगल ,गिरीन्द्र सिंह ,प्रवीण यादव, गुरूचरन ,असगर ,अनीता शर्मा, सुधाकर त्रिपाठी ,करन सिंह. आदि सैकड़ो शिक्षक शिक्षकाएं उपस्थित रही ।

विज्ञापन बॉक्स