उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद पुलिस कानून व्यवस्था को लेकर चुस्त-दुरुस्त नजर आ रही 

Listen to this article

 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद पुलिस कानून व्यवस्था को लेकर चुस्त-दुरुस्त नजर आ रही 

लखनऊ by एडमिन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद पुलिस कानून व्यवस्था को लेकर चुस्त-दुरुस्त नजर आ रही है।

ईमानदार छवि वाले पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडे के नेतृत्व में काम कर रही लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

4 वर्षीय लाइबा का अपहरण होने की सूचना पुलिस को मिली थी।

पुलिस को बताया गया कि 4 वर्षीय लाइबा और उसका मामा गायब है।

लखनऊ पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद लखनऊ पुलिस हरकत में आई।

लड़की और उसके मामा के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

पुलिस की कई टीमें गठित की गई तेजतर्रार अपर पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार श्रीवास्तव, दीपक कुमार सिंह आलोक सिंह गुडंबा स्पेक्टर रितेंद्र प्रताप सिंह अन्य 4 पुलिस वालों की टीम बनाकर महज 2 घंटे में लड़की को बरामद कर लिया गया।

लड़की का मामा ही निकला अपहरणकर्ता। लड़की को घर से ले जाकर मोबाइल फोन पर रुमाल लगाकर आवाज बदलकर ₹10 लाख की फिरौती मांग रहा था। ना देने पर लड़की को जान से मार देने की भी बात कर रहा था।

पूरी सूचना के बाद लखनऊ पुलिस हरकत में आई और कई टीमें बनाकर महज 2 घंटे के अंदर अपहरणकर्ता मामा और 4 वर्षीय लाइबा को सकुशल बरामद कर लिया।

2 घंटे में लड़की को बरामद करने में अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव, दीपक कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह गुडंबा स्पेक्टर रीतेंद्र प्रताप सिंह, जगदीश प्रसाद अहम भूमिका निभाई।

परिवार वालों ने लखनऊ पुलिस की जमकर तारीफ की कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद ईमानदार छवि वाले कमिश्नर सुजीत कुमार पांडे के नेतृत्व में लगातार अपराधियों के खिलाफ लखनऊ पुलिस सख्त नजर आ रही है।

विज्ञापन बॉक्स