ग्राम प्रधान और प्रधान शिक्षक की लापरवाही से तीन माह से हयासपुर के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दोपहर का भोजन नही मिल रहा

Listen to this article

 

 

ग्राम प्रधान और प्रधान शिक्षक की लापरवाही से तीन माह से हयासपुर के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दोपहर का भोजन नही मिल रहा

उन्नाव by एडमिन
ग्राम प्रधान और प्रधान शिक्षक की लापरवाही से तीन माह से हयासपुर के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दोपहर का भोजन नही मिल रहा है।
विकास खण्ड फतेहपुर चौरासी की ग्राम पंचायत हयासपुर में संचालित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने बताया कि दिसम्बर माह से स्कूल में दोपहर का भोजन नही बनाया जा रहा है। स्कूल में भोजन न बनने से कुछ बच्चे अपने घर से खाना लाते हैं वहीं कुछ बच्चे खाना खाने घर जाते है। जब इस संदर्भ में प्रधान शिक्षक भूपेन्द्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान चेक पर हस्ताक्षर नही किए है। जिससे विद्यालय में बच्चों के लिए दिसम्बर माह से खाना नही बन रहा है, जबकि सितम्बर, अक्टूबर एवं नवम्बर में अपने पास से खाना बनवाया था। जिसका भुगतान आज तक नही हुआ है।
ग्राम प्रधान महेन्द्र सिंह ने बताया कि गत वर्ष अगस्त माह में प्रधान शिक्षक द्वारा 4920 रुपये की चेक पर हस्ताक्षर कराने के बाद उक्त धनराशि की चेक पुनः हस्ताक्षर के लिए भेज दी। जिस पर दस्तखत करने से मना कर दिया। प्रधान शिक्षक के खिलाफ विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। आजतक कोई कार्यवाही नही हुई है। ग्राम प्रधान एवं प्रधान शिक्षक के‌ बीच चल रहे मतभेद के कारण बच्चों को दोपहर का भोजन नही मिल पा रहा है। बीईओ शैलेंद्र यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है।रिपोर्ट भी बीएसए को भेजी गयी है जल्द ही एमडीएम बनना शुरू हो जायेगा

विज्ञापन बॉक्स