Wednesday, September 11, 2024
Home क्राइम पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले को लेकर कई सारे...

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले को लेकर कई सारे सवाल भी उठे तत्कालीन राज्यपाल ने बताया कि इस घटना से पहले कुछ इंटेलिजेंस इनपुट मिले थे जिसे नजरअंदाज किया गया

Listen to this article

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले को लेकर कई सारे सवाल भी उठे तत्कालीन राज्यपाल ने बताया कि इस घटना से पहले कुछ इंटेलिजेंस इनपुट मिले थे जिसे नजरअंदाज किया गया

पुलवामा की पहली बरसी: हमले से सबक लेकर CRPF ने किए ये बदलाव
पुलवामा हमले के बाद तैनात सुरक्षाबल (फाइल फोटो-
  • पिछले साल सीआरपीएफ काफिले पर हमला
  • इस हमले में 40 जवानों की गई थी जान

पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व बल) के काफिले पर हमला किया गया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान देश के लिए कुर्बान हो गए थे. जानकारी के मुताबिक इस हमले के पीछे पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है. भारत ने बदला लेने के लिए पाकिस्तान के बालाकोट स्ठित जैश कैंप पर हमला किया.

सरकार ने दावा किया कि भारत की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के सभी आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया गया है. हालांकि पुलवामा हमले को लेकर कई सारे सवाल भी उठे. तत्कालीन राज्यपाल ने बताया कि इस घटना से पहले कुछ इंटेलिजेंस इनपुट मिले थे जिसे नजरअंदाज किया गया.

ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो गया कि इतने सारे सुरक्षाकर्मियों की मूवमेंट से पहले इंटेलिजेंस इनपुट पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया? देश की खुफिया एजेंसी को इतने बड़े हमले की भनक क्यों नहीं लगी?

इस घटना के एक साल बाद भी कुछ ऐसे ही सवाल मुंह बाए खड़ी है. क्या हम भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए तैयार हैं? सीआरपीएफ के कॉन्वॉय मूवमेंट और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (एसओपी) में किस तरह के बदलाव किए गए हैं?

क्या हुआ बदलाव

पुलवामा की घटना से सबक लेते हुए अब सीआरपीएफ के जवानों को काफिले मे ना ले जाकर उन्हें हवाई जहाज में भेजा जाता है. इतना ही नहीं अब सीआरपीएफ के जवानों को एयर इंडिया की फ्लाइट में दिल्ली से आने-जाने की फ्री सुविधा दी गई है. इसके अलावा सप्ताह में 3 दिन, जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू एयर इंडिया की फ्लाइट चलती है. वहीं अगर कोई सीआरपीएफ जवान किसी प्राइवेट कंपनी के एयरलाइंस में यात्रा करता है तो उसे बिल जमा करने पर यात्रा के लिए खर्च की गई रासि वापस मिल जाती है.

विज्ञापन बॉक्स