दबंगों द्वारा घर पर चढ़ाई करके महिला के साथ की गई मारपीट व उनके बच्चों के साथ

Listen to this article

दबंगों द्वारा घर पर चढ़ाई करके महिला के साथ की गई मारपीट व उनके बच्चों के साथ

 

         रिपोर्ट- मोहित मिश्रा

उन्नाव

यह घटना थाना बिहार ब्लॉक सुमेरपुर ग्राम सराय मंगली की है जहां पर बीती रात गांव के अजय पुत्र रामचंद्र लोधी ने शराब के नशे में चूर पहले गाली गलौज की फिर उसके बाद नशे में इतना ज्यादा था कि वह अपने आप को संभाल नहीं पा रहा था । पीड़ित महिला के घर में घुसकर उसके बच्चों के साथ मारपीट की और अभद्रता तरीके से गाली दे रहा था और जान से मारने की धमकी दे रहा था कह रहा था कि मैं तुम्हारे पूरे परिवार को गोली से मार दूंगा और यहां तक कि कह रहा था कि तुम लोग चाहे जहां जाओ बच्चों के नहीं इसी तरह की कहासुनी के बाद पीड़िता ने 112 नंबर डायल की 112 नंबर थोड़ी देर बाद पहुंची तो उसके बाद शराब के नशे में अजय कुमार पुत्र रामचंद्र 112 नंबर डायल के साथ भी अभद्रता तरीके से व्यवहार करने लगा और यह कह रहा था कि तुम पुलिसकर्मी यहां से भाग जाओ नहीं तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा। यहां तक कि पीड़िता की मां को भी गाली दी और उसे भी एक दो थप्पड़ भी मारा। पीड़िता न्याय पाने को दर-दर भटक रही है।