होली पर घर जाना होगा मुश्किल, ट्रेनों में सीटें फुल,डी के गौतम स्टेशन अधीक्षक

Listen to this article

होली पर घर जाना होगा मुश्किल, ट्रेनों में सीटें फुल,डी के गौतम स्टेशन अधीक्षक

By एडमिन

यदि आप होली पर ट्रेन से घर जाने की सोच रहे हैं तो टिकट कटाने से पहले ट्रेनों में कंफर्म सीट देख लें। क्योंकि अलीगढ़ से लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर सहित पूर्वांचल जिलों को जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। ट्रेनों में वेटिंग 150 से 200 के पार चल रही है। इसके साथ ही कई ट्रेन 10 मार्च तक निरस्त हैं, जिससे यात्रियों की दुश्वारियां बढ़ना तय है।

रंगों के त्योहार होली पर्व पर अधिकांश लोग होली पर अपने घरों को जाते हैं। इससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। मजबूरी में यात्रियों को जनरल और स्लीपर क्लास के डिब्बों के गेट और शौचालय के पास खड़े रहकर सफर करने को विवश होना पड़ता है। लेकिन, अब यात्रियों की मुसीबतें और बढ़ेंगी, क्योंकि ट्रेनों में लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। कंफर्म टिकट न मिलने वाले लोगों की नजर अब तत्काल टिकट पर टिकी है। क्योंकि तत्काल टिकटों की बुकिंग ट्रेन रवाना होने से 24 घंटे पहले शुरू होती है। ऐसे में तत्काल टिकट के लिए भी लोगों में मारामारी मचेगी।

एक दर्जन से अधिक ट्रेनें निरस्त
कोहरे का बहाना बनाकर रेलवे ने गोमती, फरक्का, आम्रपाली सरीखीं करीब एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को 10 मार्च तक निरस्त किया हुआ है। जिसके चलते अन्य ट्रेनों में यात्रियों की ओर से आरक्षण कराएं जा रहे हैं, लेकिन उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही है।

होली स्पेशल ट्रेनों से मिलेगी फौरी राहत
हर साल होली पर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इस साल भी रेलवे होली स्पेशल ट्रेन संचालित करेगा। लेकिन, एक दो स्पेशल ट्रेन चलाने से यात्रियों को राहत मिलने वाली नहीं है।

ट्रेनों की स्थिति

ट्रेन वेटिंग
शताब्दी एक्सप्रेस 160
स्वर्ण शताब्दी 180
मूरी एक्सप्रेस 154
मगध एक्सप्रेस 121
वैशाली एक्सप्रेस 127
नंदन-कानन एक्सप्रेस 130
सीमांचल एक्सप्रेस 146

त्यौहरी सीजन को लेकर लंबी दूरी की ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है। क्योंकि आरक्षित टिकटों की बुकिंग शुरू होने के एक माह बाद ही ट्रेनों में वेटिंग 100 से 150 तक पहुंच गई थी। तत्काल टिकट भी सीमित संख्या में होते हैं। जिसके चलते कुछ यात्रियों को ही तत्काल टिकट मिल सकेंगे। होली पर दो स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएंगी। -डीके गौतम, स्टेशन अधीक्षक

विज्ञापन बॉक्स