कल गुरुवार को क्षेत्र के सभी सरकारी संस्थाओं और विद्यालयों में 78वा स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

Listen to this article

कल गुरुवार को क्षेत्र के सभी सरकारी संस्थाओं और विद्यालयों में 78वा स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

फतेहपुर चौरासी, उन्नाव।
कल गुरुवार को क्षेत्र के सभी सरकारी संस्थाओं और विद्यालयों में 78वा स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी एवं अन्य कई राष्ट्र उत्प्रेरक कार्यक्रम पेस किए गए।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज राजीव पुरम उन्नाव में अपर पुलिस महानिदेशक नवनीत सिकेरा ने सलामी ली और ध्वजारोहण किया। जहां स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। जवाहर नवोदय विद्यालय राजीव पुरम कालीमिट्टी में प्राचार्य प्रतिमापुरी नें ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट करके ध्वजारोहण को सलामी दी गई तथा भारत माता की जय से विद्यालय परिसर मुखरित हो गया। अपने उदबोधन के दौरान प्राचार्य प्रतिमापुरी ने देश के उन शहीदों को याद किया जिनकी बदौलत अपने देश को आजादी प्राप्त हुई। इसके बाद विद्यालय के बहुउद्देशीय भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह रोमांचित हो उठा, विद्यालय के प्रचार्य प्रतिमापुरी के द्वारा सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत बन्दन व अभिनंदन किया गया तथा देश के निर्माण में बच्चों को अहम भूमिका पर प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर बिद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।इसी तरह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर वार्डन सुधा गुप्ता पूरे स्टाफ के साथ मौजूद रही और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए।फतेहपुर चौरासी थानें में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार नें थाना परिसर में ध्वजारोहण किया। जहाँ सभी उपनिरीक्षकों सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
ब्लाक कार्यालय में ब्लाक प्रमुख मनोज निषाद ने खंड विकास अधिकारी अनिल सिँह, पूर्व प्रधान अवधेश कुमार, भइयालाल सहित पूरे स्टाफ की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया।अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा पर ब्लाक प्रमुख मनोज कुमार निषाद , खंड विकास अधिकारी अनिल सिंह, पूर्व प्रधान अवधेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक संजीव कुमार,डॉ मनोज कुमार नें फूल माला चढ़ाई।चिकित्सा अधीक्षक संजीव कुमार ने ध्वजारोहण किया। नगर पंचायत कार्यालय में नगर अध्यक्ष मिथिलेश
कुमार जैसवाल नें ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राधेश्याम बाजपेई, पवन पाण्डेय, आरिफ, कुलदीप शुक्ला आदि सभी सभासद और सभी कर्मचारी मौजूद रहे।उच्च कन्या प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर चौरासी में प्रधान शिक्षिका द्वारा ध्वजारोहण किया गया।जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज में बिद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय सिंह नें ध्वजारोहण किया और शिक्षक अध्यापक एवं छात्रों की एक संयुक्त सभा का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने कविता पाठ एवं भाषण आदि के कार्यक्रम पेश किऐ।आर बी एस इंटर कॉलेज एवं के डी एम स्कूल में भी ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए। अनन्या मिश्रा इंटर कॉलेज में श्याम जी वर्मा ने झंडा रोहण किया और प्रवीण मिश्रा ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताया। डी एन डी कान्वेंट विद्यालय में ध्वजारोहण के बाद आयोजित कार्यक्रम में आर पी एस समाचार एवं आर पी एस न्यूज़ के दिल्ली ब्यूरो चीफ ललित कुमार ने अपने उदबोधन में बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी दी।प्राथमिक विद्यालय दोस्तपुर शिवली में प्रधान पवन कुमार पाल नें ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर प्रधान शिक्षिका रूपाली दास, रानू कुमार, स्वाती मिश्रा, सोनम सोलंकी,अमिता पाल मौजूद रही। प्राथमिक विद्यालय छंगा खेड़ा में स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रम में प्रधान पवन कुमार पाल, प्रधान शिक्षिका आशा सिंह, अंजनी द्विवेदी, कमलेश अवस्थी अशोक कुमार सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा। यहाँ बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए।
इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय दोस्तपुर शिवली में प्रधान पवन कुमार पाल की मौजूदगी में प्रभात फेरी निकाली गयी। इस मौके पर आर पी एस समाचार प्रधान संपादक रघुनाथ प्रसाद शास्त्री, प्रधानाध्यापक विपिन कुशवाहा, जगदीश पाल पूजा, शुभासनी सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा। इसी तरह पूरे क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कर बड़ी धूमधाम स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

विज्ञापन बॉक्स