12 से 26 फरवरी तक) 15 दिवस के विशेष अभियान के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड योजना से किसान लाभान्वित होंगे

Listen to this article

12 से 26 फरवरी तक) 15 दिवस के विशेष अभियान के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड योजना से किसान लाभान्वित होंगे

प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिये किसान क्रेडिट कार्ड योजनाः

रिपोर्ट -गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव

जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि वैज्ञानिक खेती में सस्ते दर पर ऋण एक महत्वपूर्ण कृषि निवेश है, जो समय से कृषकों को अन्य कृषि निवशों यथा बीज, खाद, कीटनाशको , कृषि यत्रों आदि की व्यवस्था करने के लिये अति आवश्यक है, जिन्होने उपयोग करके किसान अपना उत्पादन बढ़ाकर अधिक आय सुनिश्चित कर सकते है एवं यह किसानों की आय 2022 तक दुगनी करने मे अति महत्वपूर्ण उपाय है। इसे दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार द्वारा प्रधानमन्त्री किसान सम्मान योजना के सभी लाभार्थियों को मिषन मोड में 08 फरवरी 2020 से 15 दिनों के विशेष अभियान के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के दौरान सभी पी0एम0 किसान लाभार्थी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु बैंक द्वारा दिये गये एक पन्ने का फार्म अपने खसरा खतौनी के साथ अपने बैंक शाखा में जमा करके सस्ती दर पर कृषि ऋण का लाभ प्राप्त कर सकते है। जनपद के सभी किसान जो किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत है उन्हे किसान के्रडिट कार्ड उपलब्ध कराने की योजना है। जनपद में 311772 पात्र किसान पी0एम0 किसान योजना में लाभान्वित हुए हैं, जबकि 79854 किसानों को के0सी0सी0 जारी है, ऐसे मे बचे हुए किसानों को के0सी0सी0 कार्ड उपलब्ध कराने के लिये 12 फरवरी से 26 फरवरी तक विशेष अभियान चलाकर बैंक शाखा पर कैम्प लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाये जायेंगे। के0सी0सी0 पर 7 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण दिया जाता है समय से ऋण वापसी पर 3 प्रतिशत की छूट मिलती है। अतः किसान को 4 प्रतिशत ब्याज दर पर ही ऋण मिलता है। इसके साथ ही जिन पी0एम0 किसान लाभार्थियों का किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ है वह अपनी लिमिट बढाने के लिये तथा निष्क्रिय किसान क्रेडिट कार्ड खाताधारक उसे सक्रिय कराने या नया किसान क्रेडिट कार्ड जारी कराने हेतु अपनी बैंक शाखा से सम्पर्क करें। इसी के साथ जो किसान कृषि हेतु किसान क्रेडिट कार्ड ले चुके है और वे पशुपालन, मत्स्य पालन कर रहे है वह भी इन कार्यों हेतु किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन कर सकते है। पी0 एम0 किसान सम्मान लाभार्थियों के लिये भारत सरकार द्वारा एक पन्ने का विशेष आवेदन-पत्र जारी किया गया है, जो www.agricoop.gov.in एवं www.pmkisan.gov.in पर भी उपलब्ध है। आवेदन की सुविधा जनसेवा केन्द्र पर भी उपलब्ध होगी। इन कैम्प में 3 लाख की सीमा तक के0सी0सी0 बनवाने पर कोई प्रोसेसिंग, डाक्यूमेंटेशन, लेजर फोलिया आदि के निरीक्षण का शुल्क नहीं लिया जायेगा। रूपये 1.6 लाख की सीमा तक के के0सी0सी0 पर केवल 1 पेज का फार्म, खतौनी की छायाप्रति एक-एक घोषणा-पत्र कि उनके द्वारा किसी अन्य बैंक या शाखा से के0सी0सी0 नही लिया गया है देना होगा। रूपये 1.6 लाख की सीमा से अधिक का के0सी0सी0 सैद्वान्तिक रूप से स्वीकृत कर दिया जायेगा, लेकिन विधिक आवश्यकतायें बाद मे पूर्ण करनी होंगी। जो किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करते हैं वह खेती पर के0सी0सी0 लिये है वह 3 लाख की सीमा तक अतिरिक्त उप सीमा तक लाभ प्राप्त कर सकते है। जो किसान केवल पशुपालन या मत्स्य पालन या दोनो करते है वह रूपये 2 लाख की सीमा तक के0सी0सी0 प्राप्त कर सकते है। जनपद की सभी ग्राम-पंचायतों के ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल एवं कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी आदि कर्मचारी कृषकों को योजना के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करेंगे। इसके अतिरिक्त सभी पात्र किसान बन्धुओं को सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों का लाभ उपलब्घ कराने के लिये उन्हें पी0एम0 जीवन ज्योति बीमा योजना और पी0एम0 सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादित किया जायेगा। सभी बैंकों को निर्देश दिये गये है कि वह किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिये विशेष शिविरों का आयोजन करें, और के0सी0सी0 आवेदन स्वीकर करने के लिये शाखा में एक अलग काउन्टर खोलें। बैंक द्वारा के0सी0सी0 लिमिट को कम से कम अवधि में (अधिकतम 14 दिनों में) स्वीकृत किया जायेगा। सभी पी0एम0 किसान योजना के लाभार्थियों को पी0एम0 किसान पोर्टल से एस0एम0एस0 भेजे जा रहे है, ताकि वह के0सी0सी0 योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये सम्बन्धित बैंक शाखा से सम्पर्क करें।

विज्ञापन बॉक्स