
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में दो युवकों को मौत को गले लगाया अलग अलग गांवों में
पहली घटना में राजमिस्त्री का गमछे के फंदे से लटका मिला शव
फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के हयासपुर गांव के बाहर शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे राजमिस्त्री का शव पेड़ में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने बताया कि दो महीने पहले पत्नी से संबंध विच्छेद हो गया था। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने शराब का लती होने की जानकारी दी है।थानाक्षेत्र के हयासपुर गांव निवासी कुलबीर उर्फ गुलवीर 35वर्षीय राजमिस्त्री का शव शनिवार सुबह घर से 800 मीटर दूर नीम के पेड़ में फंदे से लटका मिला। पुलिस के अनुसार पिता ने बेटे के शराब का लती होने की बात बताई है, जो भी कमाता था शराब में खर्च कर देता था। इसी को लेकर उसे डांटा जाता था।
शनिवार सुबह सात बजे वह घर से निकला था और 10:30 बजे शव फंदे से लटका होने की जानकारी मिली। पिता ने बताया कि इसी लत की वजह से अप्रैल 2025 को पत्नी नीलम से उसका संबंध विच्छेद हो गया था। नौ साल की बेटी खुशी को लेकर वह मायके में रह रही है। गुलवीर चार भाई-बहन में तीसरे नंबर पर था। सीओ मधुपनाथ मिश्र ने भी घटनास्थल पर जांच की।
वहीं दूसरी घटना में पेड़ से रस्सी के फंदे से लटका मिला अविवाहित का शव
खेत पर गए अविवाहित अधेड़ का शव घर से आधा किमी दूर बबूल के पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका मिला। मृतक के भाई की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाक्षेत्र के गांव चौगवां निवासी शिवनारायण ऊर्फ बदलू निषाद (53) शनिवार को सुबह पांच बजे घर से खेत के लिए निकले थे। नौ बजे के करीब ग्रामीणों ने गांव के ही रामप्रसाद के खेत में खड़े बबूल के पेड़ पर रस्सी के फंदे से शिवनारायण का शव लटका देखा। शिवनारायण के बड़े भाई मन्ना ने बताया कि उनकी दो साल से मानसिक हालत ठीक नहीं थी। वह बीमार रहते थे। इसी के चलते आत्महत्या की है। शिवनारायण सात भाई एक बहन में छठे नंबर पर थे। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के बड़े भाई की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
रिपोर्ट ललित सिंह