स्थानीय व्यवसाय इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गेट के सामने स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र करीब बीस किलोमीटर दूर बनाए जाने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। छात्रों ने करीब आधा घंटा तक हरदोई-उन्नाव मार्ग जाम रखा।

Listen to this article

बांगरमऊ उन्नाव 

स्थानीय व्यवसाय इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गेट के सामने स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र करीब बीस किलोमीटर दूर बनाए जाने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। छात्रों ने करीब आधा घंटा तक हरदोई-उन्नाव मार्ग जाम रखा।

प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नगर से करीब 20 किलोमीटर दूर कस्बा फतेहपुर चौरासी स्थित अयोध्या प्रसाद मिश्र महाविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। आज यहां के इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए और एमए का समाजशास्त्र की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा थी। परीक्षा शुरू होने के पूर्व अयोध्या प्रसाद मिश्र महाविद्यालय के छात्र परीक्षा केंद्र के गेट पर केंद्र काफी दूर बनाए जाने को लेकर हंगामा करने लगे। छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर उन्नाव हरदोई मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक के अनुसार छात्रों के बहिष्कार से आज समाजशास्त्र की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में कुल पंजीकृत 70 छात्रों में से मात्र 17 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। बाकी 53 छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया।

बांगरमऊ।

इंदिरा गांधी महाविद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि निजी महाविद्यालयों में अधिकांश छात्र प्रवेश तो ले लेते हैं, किंतु पढ़ने कभी-कभी जाते हैं। ऐसे छात्र परीक्षा में नकल के भरोसे रहते हैं। जबकि इंदिरा गांधी महाविद्यालय में सदैव से नकल विहीन परीक्षा होती रही है।

रिपोर्ट जमीर खान

विज्ञापन बॉक्स