अधिवक्ता व प्रमुख समाजसेवी फारुख अहमद ने पत्रकार वार्ता की

Listen to this article

 अधिवक्ता व प्रमुख समाजसेवी फारुख अहमद ने पत्रकार वार्ता की

     रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्रत पत्रकार

बांगरमऊ , उन्नाव 
हरदोई- उन्नाव मार्ग पर स्थित एक ढाबे पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ के यशभारती अधिवक्ता व प्रमुख समाजसेवी फारुख अहमद ने कहा कि वकालत और समाज सेवा के माध्यम से वो जरूरतमंदों की मदद करने के साथ-साथ क्षेत्र का विकास करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बांगरमऊ को जनहित याचिका के माध्यम से उच्च न्यायालय के आदेश पर तहसील का दर्जा तो मिल गया है लेकिन जिस दिन जिला घोषित होगा उस दिन मेरा सपना पूरा होगा।
कठोर परिश्रम, मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर व्यक्ति कितनी ऊंचाइयों पर पहुंच सकता है इसका अंदाजा लगाना आसान नहीं है। किन्तु तहसील क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर आंबापारा (कुर्मिन खेड़ा) निवासी फारूक अहमद इसका जीता जागता उदाहरण है उन्हों ने एक साधारण व गरीब परिवार में जन्म लिया, और जैसे-तैसे वकालत की डिग्री हासिल की ।उसके बाद सन् 1990 से कड़ी मेहनत, लगन व पूरी ईमानदारी के साथ उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ में वकालत करना शुरू कर दिया। आज उन्नाव जनपद में ही नहीं प्रदेश में भी वकालत और समाज सेवा के क्षेत्र में उनका नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है।
पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने सौ से अधिक जनहित याचिकाएं की हैं, और लगभग सभी मामलों में उन्हें अपार सफलता मिली है। उनकी विशेष उपलब्धियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें प्रदेश के सबसे बड़े सम्मान यश भारती से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अब वो बांगरमऊ को जिला बनाने की मुहिम छेड़ेंगे और जब तक बांगरमऊ को जिला घोषित नहीं किया जाता तब तक वो खामोश नहीं बैठेंगे। पत्रकार वार्ता के मौके पर उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ के अधिवक्ता रहमतुल्लाह खां व मोहम्मद अजमल तथा उनके मीडिया सलाहकार व पत्रकार फजलुर्रहमान, हामिद अली ,रामसेवक यादव, विपिन तिवारी, सतीश बाजपेई, संदीप बाजपेई, जमीर खां, एहराज़ खां बब्लू, आनंद प्रकाश जोशी, विनीत कुमार शुक्ला, विक्रम निषाद, साहिल सय्यद, देवकीनंदन कटियार, अभिषेक श्रीवास्तव, अनमोल श्रीवास्तव, रमाकांत यादव, रियाजुल हसन सहित काफी संख्या में पत्रकार व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स