वृद्ध आश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विधायक ने बांटे निःशुल्क चश्मे

Listen to this article

वृद्ध आश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विधायक ने बांटे निःशुल्क चश्मे

उन्नाव।

सोमवार को ग्राम तकिया निगोही के वृद्ध आश्रम में जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बांगरमऊ विधानसभा के विधायक श्री कांत कटियार द्वारा 57 मरीजों को निशुल्क चश्मा दिया गया। ग्राम तकिया निगोही के वृद्ध आश्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर चौरासी की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर उदघाटन करते हुए बिधायक श्रीकांत कटियार नें कहा कि प्रतिपल स्नेह और आशीष प्रदान करने वाले वृद्ध नित्य प्रणाम के योग्य हैं। ज्येष्ठ जनों की सेवा – सुश्रुषा का अवसर भाग्यवान को ही प्राप्त होता है।उन्होंने कहा कि वृद्धों के अनुभव, संघर्ष, आध्यात्मिक साधना और परिपक्वता परिवार और समाज के लिए अमूल्य निधि है, जो की युवा पीढ़ी के सुरक्षित और निरापद भविष्य के लिए उचित और उचित मार्गदर्शन कर सकती है।उनका कहना था कि समर्पित भाव से वृद्धजनों के स्वाभिमान सम्मान के प्रति श्रद्धा और उत्साह जागृत करें तथा उनकी नि:स्वार्थ सेवा हेतु संवेदनशील रहें।जिन परिवार में बड़े- बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता उस परिवार में सुख- संतुष्टि और स्वाभिमान नहीं आ सकता। विधायक नें कहा कि हमारे बड़े बुजुर्ग हमारा स्वाभिमान है, हमारी धरोहर है, उन्हें सहेजने की जरूरत है। यदि हम परिवार में स्थाई सुख- शांति और समृद्धि चाहते हैं तो परिवार के बुजुर्गों का सम्मान करें।कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सफीपुर एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रशासन की तरफ से और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर चौरासी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। डॉ महेंद्र कुमार के द्वारा सभी मरीजों को निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराए गए।

विज्ञापन बॉक्स