Listen to this article

उन्नाव दवा विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

उन्नाव।

मंगलवार को शहर के गदनखेड़ा बाईपास स्थित होटल मास्कोट इन में उन्नाव दवा विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन एवं दवा दुकानदार सम्मान समारोह और नवागत कार्यकारिणी के शपथग्रहण का समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरूण पाठक सदस्य विधान परिषद मौजूद रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक बाजपेई, उपाध्यक्ष अमरीश शुक्ला, महामंत्री ऋषभ पांडे, उप जिला सचिव अनुराग यादव सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि का सम्मान माला पहनाकर, अंग वस्त्र और प्रतिक चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद अरूण पाठक द्वारा दवा दुकानदारों को समाजिक कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, सदस्य विधान परिषद अरूण पाठक ने कहा कि दवा विक्रेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। किसी व्यक्ति के अस्वस्थ होने या जीवन संकट में होने पर हम सब को दवाइयों की जरूरत होती है। दवा विक्रेता समाज की महत्वपूर्ण कड़ी है। इस दौरान दवा दुकानदारों ने कुछ समस्याओं को सदस्य विधान परिषद के सामने रखा। उन्होंने निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा ने अरुण कुमार दीक्षित और संजय त्रिपाठी ने भी कार्यक्रम में संबोधित किया और दवा दुकानदारों द्वारा जारी जनहित के कार्य को सराहा। कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक बाजपेई ने सभी नवागत पदाधिकारियों को गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक बाजपेई, उपाध्यक्ष अमरीश शुक्ला, महामंत्री ऋषभ पांडे, जिला प्रचार मंत्री राधामोहन मिश्रा,कोषाध्यक्ष आनंद, सचिव विवेक,उप सचिव अनुराग यादव, अभिलाष शर्मा, गिरीश शर्मा, शिवम द्विवेदी, मित्रांश, सत्यम,शरद तिवारी,श्रेव्ता मिश्रा, एसोसिएशन के संरक्षक मंडल में बालेंद्र कुमार पाण्डेय, चौधरी वीरेंद्र सिंह, ब्रजेश द्विवेदी, शुभद्रेश मिश्रा, विजय मिश्रा, रतनेश कुमार शुक्ला, सहित सैकड़ों की संख्या में दवा विक्रेताओं मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जिला भूमि बैंक अध्यक्ष संजीव त्रिवेदी, आनंद अवस्थी, नम्रता शुक्ला, भाजपा नेता गोल्डी गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स