प्रदेश की राजधानी लखनऊ और प्रदेश के लोगों के कल्याण के हितार्थ शिव परिवार का अभिषेक किया गया

Listen to this article

प्रदेश की राजधानी लखनऊ और प्रदेश के लोगों के कल्याण के हितार्थ शिव परिवार का अभिषेक किया गया

 

लखनऊ।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ और प्रदेश के लोगों के कल्याण के हितार्थ शिव परिवार का अभिषेक किया गया। दुग्ध गंगाजल पुष्प दुर्बा के साथ मिष्ठान आदि का शिव परिवार को अर्पण कर भक्तों ने शंकर जी से सबके कल्याण की कामना की। बताते चलें कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वी वीआई पी क्षेत्र सहजपुरम में सी 49 एडवोकेट एस एन मिश्रा के आवास पर भगवान शंकर के साथ माता पार्वती, भगवान गणेश, नदी, कार्तिकेय आदि देवताओं की पार्थिव मूर्तियां बनाकर भगवान शिव के भक्त डॉक्टर बी एन मिश्रा,अमरनाथ मिश्रा, दीपक अवस्थी,रज्जन मिश्रा,शानू अवस्थी,अधिवक्ता संजय सिंह, वशिष्ठ पांडे, राकेश पांडे, संजय द्विवेदी, श्रीमती सरिता मिश्रा,सबिता मिश्रा नीलम अवस्थी आदि सहित सैकड़ों महिला-पुरुष शिव भक्तों ने एकत्र होकर शिव परिवार का दुग्ध गंगाजल दूर्वा पुष्प भांग धतूरा आदि चढ़ाकर अभिषेक किया। इस दौरान आचार्य रविकांत शुक्ला के नेतृत्व में आई आचार्यों की टीम अजय द्विवेदी, निखिल पांडे, कुलशेखर, अरविंद मिश्रा आदि द्वारा मंत्रोपचार के साथ शिव जी के भजनों की संगीतमय पेशकश के बीच अभिषेक संपूर्ण हुआ। अंत में शिव शंकर लाल अवस्थी नें आए हुए सभी शिव भक्तों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

विज्ञापन बॉक्स