आज का राशिफल व पंचांग

Listen to this article
ज्योतिषाचार्य रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

रविवार 09जुलाई, 2023 का पञ्चाङ्ग,

विक्रम सम्वत : 2080 नल
शक सम्वत : 1945 शोभकृत्
श्रावण, कृष्ण पक्ष, सप्तमी – शाम 07:59 पी तक
सूर्योदय : प्रातः 05:30पर होगा
सूर्यास्त शाम को 07:23 पर होगा
नक्षत्र – उत्तर भाद्रपद -शाम 07:29 तक
योग : शोभन -दोपहर 02:44 तक
सूर्य : मिथुन राशि मे विराजमान रहेंगे
चन्द्र मीन राशि मे विराजमान रहेंगे
शुभ समय

ब्रह्म मुहूर्त :प्रातः 04:09 से प्रातः 04:50 तक रहेगा
प्रातः सन्ध्या प्रातः 04:29 से प्रात। 05:30 तक रहेगा
अभिजित मुहूर्त प्रातः 11:58 से 12:54 तक
इस समय कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ करें वह र्निर्विघ्न संपन्न होगा

अशुभ समय
राहुकाल राहुकाल : प्रातः 03:38से 07:22तक
इस समय कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ करेंगे तो आपके कार्य में दिक्कतें और कठिनाइयां आ सकती हैं हो सकता आपका कार्य सफल ना हो इसलिए इस समय को टाले शुभ समय का इंतजार करें

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री जी से 9453555111 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

जानते हैं आज का संपूर्ण राशिफल

मेष – आज आपका शांति पूर्ण व्यक्तित्व तथा स्वभाव आपके कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करने में मदद करेगा। तथा अन्य लोगों पर भी आपके व्यवहार का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

वृष – आज अगर घर या व्यवसाय संबंधी कोई स्थान परिवर्तन की योजना बन रही है, तो आज उस योजना के कार्य रूप में परिणित होने की अच्छी संभावना है। आपके किसी नजदीकी मित्र की सलाह आपके लिए बहुत ही अधिक उपयोगी साबित होगी।

मिथुन – आज आपका संतुलित तथा सकारात्मक स्वभाव किसी भी परिस्थिति में आपको विचलित नहीं होने देगा। और आप बेहतर सामंजस्य बनाकर रखेंगे। इस वजह से आप अपने कार्यों में बेहतर रिजल्ट भी प्राप्त कर पाएंगे।

कर्क – आज आपका कर्म तथा पुरुषार्थ दोनों मिलकर आपके लिए सफलता दायक परिस्थितियों का निर्माण करेंगे। घर की साज-सज्जा अथवा सुधार संबंधी कार्यों में आपका विशेष रुप से ध्यान केंद्रित रहेगा।

सिंह – आज सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करने का प्रयास काफी हद तक सफल रहेगा। आय के स्रोतों को बढ़ाने के लिए आपका विशेष रुप से ध्यान केंद्रित रहेगा। सामाजिक गतिविधियों में भी आपकी रुचि बनी रहेगी।

कन्या – आज किसी भी प्रकार के असमंजस की स्थिति में घर के सदस्यों की सलाह अवश्य लें। आपको अवश्य ही कोई उचित समाधान मिलेगा। व्यस्तता के बावजूद अपने मित्रों तथा संबंधियों के साथ संपर्क बनाकर रखें।

तुला- आज लंबी यात्रा सपको फायदा पहुंचा सकती हैं। व्यवसायिक व्यक्तियों के लिए दिन सामान्य फलदाई कहा जा सकता है पडौसी से बचकर रहें विवाद की संभावना है। इलेक्ट्रिक वस्तुएं खरीदना हितकर नहीं होगा ।

वृश्चिक- आज क्रोध पर पूरी तरह से नियंत्रण रखें दुपहिया वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कम से कम मात्रा में करें भारी चोट लगने की संभावना है धार्मिक कार्यों में रूचि रखें लाभ मिलेगा।

धनु- आज का दिन आपके लिए लाभदायक कहा जा सकता है । काफी प्रयास कर रहे जिन कार्यों को पूर्ण करने के लिए उनमें सफलता मिलने के आसार बढ़ रहे हैं हनुमान जी की पूजा आराधना करना आपके लिए लाभदायक होगा।

मकर- आज पूर्व दिशा की यात्रा आपके लिए फायदेमंद नहीं होंगी वाहन खरीदने का मन बना रहे हो तो आज खरीदना उचित नहीं होगा विषैले जीव से बचकर रहने की आवश्यकता है। धार्मिक कार्य में रुचि बनाए रखें बेहतर होगा

कुम्भ- आज महिला वर्ग के लिए अपने स्वास्थ्य का पूरी तरह से ध्यान रखना होगा साथ ही चरित्र का भी ध्यान रखना होगा कोई व्यक्ति चरित्र पर कीचड़ उछालने का प्रयास कर सकता है शिवजी की पूजा आराधना करना आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी।

मीन- आज बिरादरी के व्यक्तियों से विवाद होने की संभावना है । पूर्ण सावधानी बनाए रखें और अपनी सभी वस्तुओं को संभाल कर रखें चोरी जाने की अधिक संभावना है

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री जी से 9453555111 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

विज्ञापन बॉक्स