जिलाधिकारी के निर्देश पर औषधि निरीक्षक ने मारा छापासं,सदिग्ध औषधियों के लिए नमूने जांच के लिए भेजा

Listen to this article

जिलाधिकारी के निर्देश पर औषधि निरीक्षक ने मारा छापासं,सदिग्ध औषधियों के लिए नमूने जांच के लिए भेजा

उन्नाव।

सोमवार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे और सहायक औषधि आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ के निर्देशन में सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में संचालित सल्ले मेडिकल स्टोर, अलमीरा मेडिकल स्टोर, भारत मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी ने उपजिलाधिकारी सफीपुर शिवेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर सफीपुर सीएचसी प्रभारी राजेश कुमार वर्मा के साथ मिलकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर से 2-2 संदिग्ध औषधियों के नमूने भी लिए। निरीक्षण के दौरान उक्त मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा मेडिकल स्टोर में उपस्थित शेड्यूल एच वन की दवाइयों के रखरखाव और भंडारण दवाओं के क्रय – विक्रय संबंधी बिल उपस्थित ना करा पाने के चलते औषधि निरीक्षक ने उक्त मेडिकल स्टोर संचालकों के विरुद्ध सहायक औषधि आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ को पत्र लिखकर निलंबन की कार्यवाही करने की बात कही है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि जांच के लिए ली गई दवाओं को राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ में जांच के लिए भेजा जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही भी की जाएगी। मेडिकल स्टोर में अव्यवस्था और गंदगी देख औषधि निरीक्षक ने संचालकों को दुकान में साफ- सफाई बनाए रखने के निर्देश भी दिए।

विज्ञापन बॉक्स