आरोपितों की रिमांड लेकर साइबर ठगों से सच उगलवाएगी पुलिस

Listen to this article

आरोपितों की रिमांड लेकर साइबर ठगों से सच उगलवाएगी पुलिस

 

ब्यूरो रिपोर्ट उन्नाव

लाटरी लगने और इनाम का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाला गिरोह पुलिस के हाथ लगा तो अब पुलिस कुंडली खंगालने में जुट गई है। जेल भेजे जाने के बाद अब सच उगलवाने के लिए पुलिस आरोपितों की रिमांड लेगी। पुलिस का दावा है कि गिरोह का सरगना झारखंड के जामताड़ा क्षेत्र के गिरीडीह का है। वह पकड़ में आया तो बड़ी कामयाबी हाथ लगने के साथ कई घटनाओं का राजफाश होगा।

सोमवार रात करीब दो बजे फतेहपुर चौरासी पुलिस ने हरदोई उन्नाव मार्ग पर कठिघरा गांव के तिराहा पर कार सवार चार व्यक्तियों को पकड़ा था। उन्होंने अपना नाम मुरादाबाद जिला के कुंदरीकी क्षेत्र के मुहल्ला शदात निवासी मुरसल रजा, बिहार राज्य के बेंगू सराय के बछरावां क्षेत्र के चक्का गांव निवासी रजनीश, फतेहपुर जिला के खागा क्षेत्र के देनी गांव निवासी शिवम व फतेहपुर जिला के दरियापुर क्षेत्र के बहुआ निवासी राकेश बताया था।
कार से पुलिस ने 93 सक्रिय सिम, आठ मोबाइल आठ आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, 15 एटीएम, एक क्रेडिट कार्ड व एक लाख आठ सौ सत्तर रुपये बरामद किए थे। सीओ ऋषिकांत ने बताया कि गिरोह का सरगना जामताड़ा के गिरिडीह का है। उसकी गिरफ्तारी के बाद साइबर अपराध के प्रदेश में दर्ज कई मामलों का राजफाश हो सकेगा। जेल भेजे गए आरोपितों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स